Mahakumbh LIVE Updates: महाकुंभ का पहला अमृत स्नान आज; तलवारें लहराते पहुंचे नागा साधु, 3.5 करोड़ श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डुबकी
Jan 14, 2025 06:53 PM
भक्तों ने राम घाट पर आरती की
Jan 14, 2025 06:52 PM
अरैल घाट पर आरती की गई
Jan 14, 2025 06:52 PM
पोलैंड से आईं महिला श्रद्धालु ने कहा कि ऐसा विश्व में कहीं नहीं होता
पोलैंड से आई श्रद्धालु ने कहा- मैं महाकुंभ पहली बार आई हूं। मैं यहां तीन दिन रुकूंगी। मैं महाकुंभ में इसलिए शामिल हो रही हूं, क्योंकि यहां सबसे ज्यादा लोगों की भीड़ होती है। ऐसा विश्व में कहीं नहीं होता है। उसी को देखने मैं आई हूं। यहां आकर बहुत अच्छा लग रहा है। मुझे भारत के लोग पंसद है। यह बहुत ही स्पेशल इवेंट है।
Jan 14, 2025 06:11 PM
इटली से आई महिला ने महाकुंभ की व्यवस्था को बताया काफी अच्छा
इटली से आई एक महिला श्रद्धालु ने बताया- मुझे यहां आकर बहुत अच्छा लग रहा है। बहुत ज्यादा भीड़ है, लेकिन व्यवस्था अच्छी है। किसी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं है। मैं दोबारा यहां फिर से आना चाहूंगी। यहां के लोग बहुत अच्छे हैं।
Jan 14, 2025 05:55 PM
प्रयागराज में संगम पर श्रद्धालुओं का आना जारी
उत्तर प्रदेश सरकार के अनुसार, आज दोपहर 3 बजे तक 2.50 करोड़ लोगों ने संगम में पवित्र डुबकी लगाई।
Jan 14, 2025 04:36 PM
रेलवे स्टेशन पर भारी भीड़
महाकुंभ में स्नान करने के लिए अभी भी श्रद्धालुओं का तांता लगा है। प्रयागराज रेलवे स्टेशन पर पैर रखने की जगह नहीं है।
Jan 14, 2025 03:53 PM
इस बार कुंभ का अनुभव अलग, एक नया शहर बसा है- साध्वी निरंजन ज्योति
भाजपा नेता साध्वी निरंजन ज्योति कहती हैं- मैं 1982 से कुंभ मेले में आती रही हूं। इस बार का अनुभव बहुत अलग है। एक नया शहर बसा है। हम बहुत भाग्यशाली हैं कि 144 साल में एक बार होने वाले इस आयोजन का हिस्सा बन पाए हैं।
Jan 14, 2025 03:23 PM
जगद्गुरु स्वामी रामभद्राचार्य ने कहा सरकार साधुवाद की पात्र है
जगद्गुरु स्वामी रामभद्राचार्य ने कहा, "मैं बहुत प्रसन्न हूं क्योंकि सभी आचार्यों में सबसे पहला शाही स्नान मेरा हुआ। सरकार की व्यवस्था से मैं बहुत प्रसन्न हूं। इतनी बड़ी भीड़ को सरकार ने नियंत्रित किया। सरकार बहुत साधुवाद की पात्र है।"
Jan 14, 2025 02:43 PM
महाकुंभ के लिए चलाई गईं हैं 13 हजार स्पेशल ट्रेनें
केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने महाकुंभ 2025 की तैयारियों पर कहा, "राज्य सरकार की ओर से कई व्यवस्थाएं की गई हैं और इसमें रेलवे की भी एक भूमिका है। इस बार करीब 13,000 ट्रेनें श्रद्धालुओं के आवागमन के लिए उपलब्ध हैं। हम पिछले 3 सालों से प्रयागराज के आसपास के इलाकों की संरचना को बेहतर करने में लगे हैं। इसके लिए करीब 5000 करोड़ रुपए का निवेश किया गया है..."
Jan 14, 2025 01:44 PM
साधु के मुस्लिम होने के शक में पकड़ा, पुलिस कर रही पूछताछ
संगम में साधु के मुस्लिम होने के शक में अन्य साधुओं ने पकड़ लिया। उसे पुलिस को सौंप दिया है। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है।
Jan 14, 2025 01:36 PM
श्रद्धालुओं पर पुष्प वर्षा
मकर संक्राति के अवसर पर अमृत स्नान कर रहे श्रद्धालुओं पर की गई पुष्प वर्षा
Jan 14, 2025 01:34 PM
2 करोड़ श्रद्धालुओं ने लगाई संगम में डुबकी
उत्तर प्रदेश के प्रमुख सचिव (शहरी विकास) अमृत अभिजात ने बताया कि मंगलवार को महाकुंभ के पहले 'अमृत स्नान' के दौरान अब तक लगभग 2 करोड़ भक्तों ने संगम में पवित्र डुबकी लगाई है। उन्होंने आगे बताया, "अब तक लगभग 2 करोड़ लोग संगम में डुबकी लगा चुके हैं. शाम तक 2.50 करोड़ से ज्यादा लोग संगम में डुबकी लगा चुके होंगे। " उत्तर प्रदेश के डीजीपी प्रशांत कुमार ने है कि पुलिस लगातार स्थिति पर नजर रख रही है।
Jan 14, 2025 01:30 PM
महाकुंभ में निगरानी और बचाव कार्यों के लिए अंडरवाटर ड्रोन का इस्तेमाल
महाकुंभ में निगरानी और बचाव कार्यों के लिए अंडरवाटर ड्रोन का इस्तेमाल किया जा रहा है। यह ड्रोन तकनीक अंडरवाटर बचाव कार्यों में माहिर है।
Jan 14, 2025 01:28 PM
कथा वाचक जया किशोरी महाकुंभ मेला क्षेत्र में पहुंचीं
कथा वाचक जया किशोरी ने महाकुंभ मेला 2025 पर कहा, "सभी को मकर संक्रांति की बहुत-बहुत शुभकामनाएं। मुझे बहुत खुशी है कि मैं पहली बार कुंभ में स्नान के लिए आई हूं... मैं चाहूंगी कि देश का हर व्यक्ति महाकुंभ के दर्शन कर सके... हम अपनी संस्कृति, धर्म और संस्कार दुनिया को दिखा रहे हैं, जिससे युवा आकर्षित हो और उनका ध्यान भगवान और भक्ति से जुड़ सके।"
Jan 14, 2025 01:07 PM
1 करोड़ 60 लाख भक्तों ने किया स्नान- डीजीपी प्रशांत कुमार
उत्तर प्रदेश DGP प्रशांत कुमार ने महाकुंभ पर कहा, "...13 में से 8वें अखाड़े का अभी स्नान चल रहा है। व्यापक मात्रा में पुलिसबल तैनात है जिससे साधु-संतों के स्नान में कोई बाधा न आए। 12 बजे तक 1 करोड़ 60 लाख लोगों द्वारा स्नान किया जाना संभावित है... आज स्नान के बाद से अन्य धार्मिक स्थलों पर लोग जाने की संभावना है, उसकी तैयारी भी कर ली गई हैं। हम लगातार स्थिति पर नज़र रख रहे हैं। पुलिस प्रतिक्रिया वाहन और एम्बुलेंस मौके पर मौजूद थे। थर्मल इमेज के ज़रिए हम रात के दौरान भीड़ को नियंत्रित करने में सफल रहे। मकर संक्रांति के अवसर पर राज्य में कई जगहों पर श्रद्धालु शांतिपूर्वक पवित्र स्नान कर रहे हैं... हमारे लिए ये चुनौती नहीं अवसर है, 3 हजार से अधिक ट्रेल रेलवे विभाग द्वारा चलाए जा रहे हैं। "
Jan 14, 2025 12:59 PM
जगद्गुरु रामभद्राचार्य अमृत स्नान के लिए त्रिवेणी तक पहुंचे
जगद्गुरु स्वामी रामभद्राचार्य मकर संक्रांति के अवसर पर त्रिवेणी संगम पर अमृत स्नान करने के लिए पहुंचे।
Jan 14, 2025 12:40 PM
किन्नर अखाड़े की आचार्य महामंडलेश्वर लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी ने कहा, "आज हम लोग संगम तीर्थ पर हैं। महाकुंभ 2025 का पहला अमृत स्नान है और हमें बहुत खुशी है कि हम इस स्नान के भागीदार बन रहे हैं। मकर संक्रांति की सभी को बहुत शुभकामनाएं..."
Jan 14, 2025 11:48 AM
त्रिवेणी तट पर नागा साधु बने आकर्षण का केंद्र
महाकुम्भ 2025 के पहले अमृत स्नान मकर संक्रांति के पावन अवसर पर नागा श्रद्धालुओं ने खींचा ध्यान
Jan 14, 2025 11:23 AM
महाकुंभ में जबरदस्त भीड़
महाकुंभ के पहले अमृत स्नान में भारी भीड़ जुट रही है। 10 बजे तक संगम में स्नान करने वालों की संख्या 1.38 करोड़ पार कर गई है। बता दें कि महाकुंभ के सभी घाटों पर भारी भीड़ देखने को मिल रही है।
Jan 14, 2025 11:22 AM
त्रिवेणी संगम की ड्रोन वीडियो
अमृत स्नान के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़
ब्यूरो: Mahakumbh LIVE Updates: प्रयागराज में हो रहे महाकुंभ का पहला अमृत स्नान यानी शाही स्नान आज सुबह 6:15 बजे से शुरू हुआ। इस ऐतिहासिक आयोजन के लिए मेला प्रशासन ने परंपरागत शेड्यूल और अखाड़ों के स्नान क्रम का पालन करते हुए सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। मकर संक्रांति के अवसर पर अमृत स्नान के लिए लाखों श्रद्धालु संगम तट पर उमड़ पड़े हैं। यह दिन आध्यात्मिक और धार्मिक दृष्टि से बेहद महत्वपूर्ण है।
मकर संक्रांति के अवसर पर अमृत स्नान कर रहे श्रद्धालुओं पर पुष्प वर्षा की गई। दोपहर तक करीब 3.5 कोरड़ श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगाई।