Mahakumbh LIVE Updates: सनातन के सबसे बड़े समागम में 1 करोड़ भक्तों ने लगाई डुबकी

By  Md Saif January 13th 2025 11:37 AM -- Updated: January 13th 2025 05:34 PM

Jan 13, 2025 05:34 PM

1.50 करोड़ श्रद्धालुओं ने स्नान किया- सीएम योगी


Jan 13, 2025 04:52 PM

संगम घाट पर पवित्र स्नान के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी

Jan 13, 2025 02:42 PM

अभी तक लगभग 1 करोड़ श्रद्धालुओं ने संगम क्षेत्र में स्नान किया- उत्तर प्रदेश के DGP प्रशांत कुमार

उत्तर प्रदेश के DGP प्रशांत कुमार ने कहा, "महाकुंभ 2025 का जो प्रथम स्नान है वो सुबह ब्रह्म मुहूर्त से शुरू हो चुका है और अभी तक लगभग 1 करोड़ श्रद्धालुओं ने संगम क्षेत्र में स्नान किया है... हमने सभी चीजों की व्यवस्था की... संगम में अभी भी भीड़ जारी है... सभी तकनीकों का उपयोग किया गया है, जिनमें से कई तकनीकें नई है... इन चीजों के कारण आम जनता को काफी सहूलियत मिली है। प्रयागराज क्षेत्र में या पूरे प्रदेश में कहीं भी कोई अप्रिय घटना घटने की सूचना नहीं मिली है...सभी विभागों के समन्वय से कार्रवाई हो रही है। जो मार्ग प्रयागराज की ओर जा रहे हैं वहां पर कोई ट्रैफिक या व्यवधान नहीं हैं..."

Jan 13, 2025 02:40 PM

त्रिवेणी संगम का ड्रोन वीडियो


Jan 13, 2025 01:47 PM

महाकुंभ के हॉस्पिटल में आग से 8 लोगों की मौत के दावे का सच जानिए

सोशल मीडिया पर इन दिनों महाकुंभ मेला क्षेत्र में बने अस्थायी हॉस्पिटल में भीषण आग लगने का दावा करने वाला एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। @NazneenAkhtar23 नामक यूजर ने एक्स पर यह वीडियो पोस्ट किया है और इसे महाकुंभ में लगी आग का बताया है। इसमें दावा किया जा रह है कि हॉस्पिटल में लगी आग में 8 लोगों की मौत हो गई है। लेकिन यूपी पुलिस ने इस दावे को पूरी तरह फर्जी बताया।

Jan 13, 2025 12:13 PM

गंगासागर में श्रद्धालु पवित्र स्नान के लिए पहुंच रहे हैं

Jan 13, 2025 11:58 AM

पंजाब से साइकिल से पहुंचे बाहुबली बाबा

राम बाहुबली दास उर्फ बाहुबली बाबा पंजाब से साइकिल से प्रयागराज महाकुंभ में भाग लेने के लिए पहुंचे। जलवायु के बारे में जागरूकता पैदा करते हुए उन्होंने रास्ते में बरगद और पीपल के पेड़ लगाए।

Jan 13, 2025 11:47 AM

ब्राजील से आए श्रद्धालु ने लगाई आस्था की डुबकी

महाकुंभ में भारी संख्या में देश-विदेश से लोग आए हैं और शाही स्नान का लाभ ले रहे हैं। ब्राजील के श्रद्धालु फ्रांसिस्को भी महाकुंभ में शाही स्नान करने आए हैं। उन्होंने कहा, "मैं योग का अभ्यास करता हूं और मोक्ष की खोज कर रहा हूं।" उन्होंने आगे कहा, "भारत दुनिया का आध्यात्मिक हृदय है।" वह पहले वाराणसी गए और अब यहां आए। उन्होंने कहा, "पानी ठंडा है लेकिन हृदय गर्मजोशी से भरा है।"

Jan 13, 2025 11:40 AM

रूस की क्रिस्टीना भी महाकुंभ में आई

प्रयागराज महाकुंभ में शामिल होने रूस, अमेरिका, ब्रिटेन, कनाडा समेत कई देशों से लोग आए हैं। रूस की क्रिस्टीना भी महाकुंभ में आई हैं, उन्होंने शाही स्नान किया है। उन्होंने कहा, मेरा भारत महान, भारत एक महान देश है।


ब्यूरो: Mahakumbh LIVE Updates: महाकुंभ का शुभारंभ हो चुका है। पौष पूर्णिमा पर आज पहला स्नान है। आज 1 करोड़ भक्तों के पहुंचने का अनुमान है। भक्तों पर 20 क्विंटल फूलों की वर्षा की जाएगी। महाकुंभ 144 साल में दुर्लभ खगोलीय संयोग में हो रहा है। देश के कोने-कोने से भक्त प्रयागराज आए हैं। हर घंटे संगम में 2 लाख श्रद्धालु स्नान कर रहे हैं। आज से ही श्रद्धालु 45 दिन का कल्पवास शुरू करेंगे।

एपल के को-फाउंडर स्टीव जॉब्स की पत्नी लॉरेन पॉवेल जॉब्स महाकुंभ पहुंचीं। उन्होंने निरंजनी अखाड़े में अनुष्ठान किया। वह कल्पवास भी करेंगी। महाकुंभ को लेकर गूगल ने भी खास फीचर शुरू किया। महाकुंभ टाइप करते ही पेज पर वर्चुअल फूलों की बारिश हो रही है।

 

45 दिनों तक चलेगा महाकुंभ  

महाकुंभ का आयोजन 13 जनवरी से शुरू होकर 26 फरवरी तक चलेगा। इस अवधि में मुख्य स्नान पर्व निम्नलिखित हैं:  

14 जनवरी 2025: मकर संक्रांति।  

29 जनवरी 2025: मौनी अमावस्या।  

3 फरवरी 2025: बसंत पंचमी।  

26 फरवरी 2025: महाशिवरात्रि।

संबंधित खबरें