UP Cabinet Meeting: CM योगी के बड़े ऐलान; 3 जिलों में मेडिकल कॉलेज-युवाओं के लिए टैबलेट की घोषणा

By  Md Saif January 22nd 2025 02:20 PM

ब्यूरो: Mahakumbh UP Cabinet Meeting: महाकुंभ में आज यूपी कैबिनेट की बैठक हुई। सीएम योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में मंत्रिमंडल की बैठक हुई। बैठक के बाद सीएम मंत्रियों संग संगम में डुबकी लगाएंगे। सीएम योगी ने कैबिनेट बैठक के बाद कई ऐलान किए।  

सीएम योगी ने कहा कि कई मुद्दों पर आज यहां चर्चा हुई है, प्रदेश के विकास से जुड़े हुए जो नीतिगत निर्णय हुए हैं, उन मुद्दों पर चर्चा हुई। उत्तर प्रदेश की एयरोस्पेस और डिफेंस से संबंधित जो पॉलिसी है, उसे पॉलिसी 2024 के 2018 में हमने बनाई थी। इस पॉलिसी के 5 साल पूरे हो चुके हैं, अब उसको नए सिरे से बनाने की व्यवस्था की गई है।  

 

सात जिलों को मिलाकर बनेगा नया धार्मिक सर्किट  

सीएम योगी ने कैबिनेट बैठक के बाद ऐलान किया कि प्रयागराज और वाराणसी समेत सात जिलों को मिलाकर धार्मिक क्षेत्र के प्रस्ताव को कैबिनेट से मंजूरी मिली है। इसमें प्रयागराज और वाराणसी, चंदौली, गाजीपुर, जौनपुर, मिर्जापुर और भदोही जिले शामिल रहेंगे।  

 

हाथरस-कासगंज में PPP मॉडल पर मेडिकल कॉलेज संचालित करेंगे  

सीएम योगी ने कहा कि महाकुंभ में पहली बार यूपी का पूरा मंत्रिपरिषद मौजूद है। प्रयागराज से जुड़े मुद्दों पर चर्चा हुई। यूपी के एयरोस्पेस और डिफेंस अनइंप्लॉयमेंट की पॉलिसी नए सिरे से बनाई जाएगी। कुछ नए निवेश के प्रस्ताव आए हैं। इनमें एक मिर्जापुर में 10 हजार करोड़ से अधिक का प्रस्ताव है। दूसरा मुरादाबाद का है।  

युवाओं के लैपटॉप और टैबलेट वितरण पर भी चर्चा हुई। बलरामपुर में अटल बिहारी वाजपेयी के नाम पर KGMU के सैटेलाइट सेंटर को मेडिकल कॉलेज के रूप में संचालित किया जाएगा। इसके अलावा बागपत, हाथरस और कासगंज में PPP मॉडल पर मेडिकल कॉलेज संचालित किए जाएंगे।

संबंधित खबरें