Mahakumbha 2025: महाकुंभ में कई दिन रहेंगे CM योगी, कल्पवास के लिए तैयार हो रहा खास कैंप

By  Md Saif December 25th 2024 11:26 AM
Mahakumbha 2025: महाकुंभ में कई दिन रहेंगे CM योगी, कल्पवास के लिए तैयार हो रहा खास कैंप

ब्यूरो: Mahakumbha 2025:  संगम नगरी प्रयागराज में 13 जनवरी से शुरू हो रहे महाकुंभ में शंकराचार्यों और दूसरे बड़े संत-महात्माओं के साथ ही सीएम योगी का भी कैंप लग रहा है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के इस कैंप में आने वाले महात्माओं व श्रद्धालुओं को योग की ट्रेनिंग दी जाएगी। साथ ही प्रवचन-राम कथा यज्ञ व झांकियों के दर्शन के साथ ही दूसरे आध्यात्मिक आयोजन भी होंगे।

 

इस कैंप में योगी बाबा भी कई दिन रहेंगे। लेकिन वह यहां मुख्यमंत्री की हैसियत से नहीं, बल्कि योगी महासभा के अध्यक्ष व नाथ सम्प्रदाय के प्रमुख के रूप में संत के तौर पर कल्पवास करेंगे। योगी बाबा का यह कैंप अपनी भव्यता व दिव्यता के चलते महाकुंभ में लोगों के बीच आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। इसके महाराजा स्विस काटेज को फाइव स्टार होटल के कमरों की तर्ज पर तैयार किया जा रहा है।

 

केंद्र की मोदी सरकार व प्रदेश की योगी सरकार प्रयागराज के महाकुंभ को भव्य और दिव्य बनाने के लिए तैयारियों में जुटी है। महाकुंभ की भव्यता और दिव्यता का एहसास प्रयागराज शहर में दाखिल होते ही होने लगता है। लेकिन इसका असली रंग मेले में सेक्टर अठारह में तैयार हो रहे अखिल भारतीय योगी महासभा के कैंप में देखने को मिलेगा। योगी महासभा के अध्यक्ष प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ हैं, महासभा के अध्यक्ष सीएम योगी कई बार इस कैंप में आएंगे और रात भी बिताएंगे। बता दें कि यह कैंप करीब 10 बीघा जमीन में तैयार हो रहा है।

संबंधित खबरें