ब्यूरो: MAHAKUMBH: समाजवादी पार्टी के मुखिया और प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने महाकुंभ में स्नान किया। अखिलेश यादव ने संगम में आस्था की डुबकी लगाई। अखिलेश यादव आज ही प्रयागराज पहुंचे हैं, यहां वह सीधे महाकुंभ आए और संगम में डुबकी लगाई।
मीडिया से जानकारी शेयर करते हुए अखिलेश यादव ने इस दौरान कहा कि उन्होंने 11 डुबकी लगाई हैं। इसी के साथ अखिलेश यादव ने महाकुंभ स्नान कर लिया है। आपको बता दें कि अखिलेश यादव के साथ सपा नेता और कार्यकर्ता भी मौजूद थे। गंगा स्नान करते समय अखिलेश यादव को चारों तरफ से सपा नेताओं ने घेर लिया था। इस दौरान अखिलेश यादव ने गंगा स्नान करते समय सूर्य अर्घ्य भी दिया।
जानकारी के मुताबिक, अखिलेश यादव ने महाकुंभ मेला क्षेत्र में लगे सपा के शिविर का दौरा किया। इसी शिविर में सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव की मूर्ति लगी है।
अखिलेश का बड़ा संदेश
आपको बता दें कि सीएम योगी आदित्यनाथ ने अपने मंत्रिमंडल के साथ महाकुंभ में डुबकी लगाई थी। तभी से सवाल था कि अखिलेश यादव महाकुंभ में कब आएंगे? बीजेपी भी इस मुद्दे को लेकर समाजवादी पार्टी पर हमलावर थी। सवाल पूछा जा रहा था कि आखिर सपा चीफ अखिलेश यादव महाकुंभ से दूरी क्यों बना रहे हैं? अब अखिलेश यादव ने महाकुंभ में जाकर और गंगा में डुबकी लगाकर भाजपा पर पलटवार किया और साथ ही बड़ा सियासी संदेश देने की कोशिश की है। बता दें कि पिछले दिनों अखिलेश यादव ने हरिद्वार में गंगा में डुबकी लगाई थी।