Mahakumbh 2025: महाकुंभ से अपने घर जरूर लाएं ये 4 चीजें, अगर भूले तो होगा नुकसान

By  Md Saif December 23rd 2024 09:00 AM

ब्यूरो: Mahakumbh 2025: हर 12 साल में एक बार आने वाला महाकुंभ आस्था और धर्म का सबसे बड़ा पर्व माना जाता है। इस बार 2025 में होने वाला महाकुंभ का आयोजन प्रयागराज में होने जा रहा है। प्रयागराज के पवित्र संगम पर होने जा रहा महाकुंभ का आयोजन 13 जनवरी से होगा। मान्यता है कि महाकुंभ के पवित्र संगम में स्नान से न केवल पापों का नाश होता है, बल्कि इससे घर में सुख-समृद्धि भी आती है। अगर आप भी महाकुंभ जाने का प्लान बना रहे हैं तो घर लौटते समय कुछ ऐसी चीजों को साथ जरूर लाएं, जिन्हें घर लाने से आपकी खुशहाली बढ़ सकती है।  

 

पवित्र मिट्टी

संगम से लौटते समय संगम की पवित्र मिट्टी घर लाना बेहद शुभ माना जाता है। इस मिट्टी को घर के पूजा स्थल या मुख्य द्वार पर रखने से सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है। धार्मिक मान्यता है कि इससे न केवल घर का माहौल पवित्र होता है बल्कि परिवार के सदस्यों के बीच सुख-शांति बनी रहती है।  


शिवलिंग

महाकुंभ से अगर आप शिवलिंग लाते हैं तो इससे आपके जीवन की परेशानियां कम हो सकती हैं। धर्मग्रंथों के अनुसार, इस शिवलिंग की नियमित पूजा करने से घर में सुख-समृद्धि आती है।  


 गंगाजल 

महाकुंभ में स्नान के बाद गंगाजल घर लाना न भूलें। इस पवित्र जल का उपयोग पूजा-पाठ, हवन और अन्य धार्मिक कार्यों में किया जाता है। मान्यता है कि गंगाजल घर में रखने से नकारात्मक ऊर्जा दूर होती है।  


तुलसी का पौधा

महाकुंभ मेले से तुलसी का पौधा लेकर आना और उसे घर में स्थापित करना भी बेहद शुभ माना जाता है। क्योंकि तुलसी का पौधा धार्मिक दृष्टि से तो महत्वपूर्ण है ही, साथ ही इसे लगाने से दरिद्रता दूर होती है और घर की आर्थिक स्थिति मजबूत होती है।

संबंधित खबरें