Mahakumbh Amrit Snan Live: बसंत पंचमी पर निकले अखाड़ों के जुलूस, आसमान से पुष्प वर्षा; 35 करोड़ श्रद्धालु कर चुके हैं स्नान

By  Md Saif February 3rd 2025 11:38 AM

Feb 3, 2025 05:10 PM

बसंत पंचमी स्नान सफलतापूर्वक संपन्न- ADG भानु भास्कर

ADG प्रयागराज भानु भास्कर ने कहा, "वसंत पंचमी स्नान को सफलतापूर्वक संपन्न कराने के लिए सुरक्षा बलों ने बहुत प्रयास किया है... मौनी अमावस्या पर श्रद्धालुओं की इतनी अप्रत्याशित संख्या उमड़ी, जो पहले कभी नहीं देखी गई... प्रबंधन भी पहले कभी नहीं देखा गया... जो दुर्घटना हुई, उससे उत्तर प्रदेश पुलिस और प्रशासन को बहुत दुख पहुंचा है... दुर्घटना के कारणों की समीक्षा की गई और समाधान सुझाए गए। हमने उन समाधानों को लागू किया और वसंत पंचमी स्नान सफलतापूर्वक संपन्न हुआ..."

Feb 3, 2025 01:59 PM

बसंत पंचमी पर महाकुंभ में 12 बजे तक ही 1.25 करोड़ लोगों ने स्नान कर लिया।

बसंत पंचमी के शुभ अवसर पर महाकुंभ में सोमवार सुबह से ही आस्था का जनसैलाब उमड़ पड़ा। अमृत स्नान के लिए देश-विदेश से लाखों श्रद्धालु प्रयागराज के संगम तट पर पहुंचे और सूर्योदय के साथ ही पवित्र स्नान का सिलसिला शुरू हो गया। दोपहर 12 बजे तक 1.25 करोड़ से अधिक लोगों ने गंगा, यमुना और अदृश्य सरस्वती के पावन संगम में आस्था की डुबकी लगाई। इस दौरान 10 लाख से अधिक कल्पवासियों ने भी स्नान कर धर्म-अनुष्ठानों को संपन्न किया।

Feb 3, 2025 01:53 PM

कल महाकुंभ जाएंगे सीएम योगी

महाकुंभ क्षेत्र का दौरा करेंगे। मुख्यमंत्री 5 फरवरी को प्रस्तावित प्रधानमंत्री के दौरे की तैयारी का जायजा लेंगे। मुख्यमंत्री हेलीपैड से लेकर अरैल और संगम नोज तक व्यवस्था को देखेंगे।

Feb 3, 2025 11:58 AM

श्रद्धालुओं पर हेलिकॉप्टर से पुष्प वर्षा

बसंत पंचमी के अवसर पर संत और श्रद्धालु त्रिवेणी संगम पर पवित्र डुबकी लगा रहे हैं और उन पर हेलिकॉप्टर से पुष्प वर्षा की जा रही है।

Feb 3, 2025 11:49 AM

जगद्गुरु स्वामी रामभद्राचार्य बोले आज का दिन बहुत महत्वपूर्ण

जगद्गुरु स्वामी रामभद्राचार्य ने कहा, "आज का दिन बहुत महत्वपूर्ण है। आज बसंत पंचमी है और इससे होली का आगमन हो रहा है। इससे हर कोई खुश है। आगे मैं सनातन धर्म का उत्कर्ष देख रहा हूं..."

ब्यूरो: Mahakumbh Amrit Snan: बसंत पंचमी के अवसर पर महाकुंभ का तीसरा और अंतिम अमृत स्नान जारी है। त्रिवेणी संगम पर अखाड़ों के साथ ही श्रद्धालुओं का भी स्नान चल रहा है। कुंभ मेला प्रशासन ने सोमवार शाम तक पांच करोड़ से ज्यादा श्रद्धालुओं के स्नान करने का अनुमान लगाया है।  

बसंत पंचमी के अमृत स्नान को देखते हुए 2 से 4 फरवरी तक प्रयागराज शहर में बाहरी वाहनों की एंट्री को बंद कर दिया गया है। श्रद्धालुओं को अपने वाहन शहर के बाहर पार्किंग में खड़े करने होंगे। पार्किंग से वे शटल बस या पैदल घाटों तक पहुंच सकेंगे। बड़े और छोटे वाहनों के लिए अलग पार्किंग व्यवस्था है। सभी रेलवे स्टेशनों पर वन वे व्यवस्था लागू कर दी गई है। यानी एक साइड से श्रद्धालु आएंगे और दूसरी तरफ से निकासी होगी।

संबंधित खबरें