Mahakumbh Live Update: महाकुंभ में स्नान करने वालों का आंकड़ा 55 करोड़ के पार; DM का बयान- '26 फरवरी तक ही चलेगा मेला'

By  Md Saif February 19th 2025 02:05 PM

Feb 19, 2025 05:22 PM

सीएम योगी और उनकी कैबिनेट ने अविश्वनीय तरीके से इसे अयोजित किया- भाजपा सांसद तेजस्वी सूर्या

भाजपा सांसद तेजस्वी सूर्या ने महाकुंभ में शामिल होने पर कहा, "आज मुझे सैकड़ों BJYM कार्यकर्ताओं के साथ संगम स्नान करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ...भविष्य में ही हम इसका(महाकुंभ) और बड़ा स्वरूप देख सकेंगे, क्योंकि हमारे देश की सभ्यतागत चेतना लगातार बढ़ रही है... यहां देश के कोने-कोने से लोग आए हैं, दूसरे देशों से लोग आए हैं लेकिन सब लोग एक ही आस्था के साथ आए हैं...  प्रधानमंत्री और भारत सरकार ने इस आयोजन को पूरे उत्साह के साथ समर्थन दिया है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी और उनकी पूरी कैबिनेट ने इसे अविश्वसनीय तरीके से आयोजित किया है..."

Feb 19, 2025 05:20 PM

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण पहुंची महाकुंभ

केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण ने महाकुंभ 2025 का दौरा किया।

Feb 19, 2025 05:19 PM

केंद्रिय मंत्री राम मोहन नायडू पहुंचे महाकुंभ

केंद्रीय मंत्री राम मोहन नायडू किंजरापु ने महाकुंभ में शामिल होने पर कहा, "मैं यहां आकर बहुत खुश और भाग्यशाली महसूस कर रहा हूं। मैं विशेष रूप से पवित्र स्नान के लिए आया हूं... यह(महाकुंभ) हमारी संस्कृति के लिए नई बात नहीं है बल्कि इसका आयोजन पीढ़ियों से होता आ रहा है... और मैं इस अवसर को खोना नहीं चाहता था, इसलिए मैं आज यहाँ आया हूँ।"

Feb 19, 2025 05:17 PM

महाकुंभ को लेकर विपक्ष दुप्रचार कर रहा है, ये लोग मानिसक तौर पर बीमार हैं- डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य

उपमुख्यमंत्री यूपी केशव प्रसाद मौर्य ने कहा, "अखिलेश यादव, ममता बनर्जी और मल्लिकार्जुन खरगे जी, ये तीनों लोग का बयान हिंदुओं, श्रद्धालुओं और प्रयागराज महाकुंभ के खिलाफ है इस बयान की मैं कड़ी आलोचना करते हुए यही कहूंगा कि ये लोग मानसिक तौर से बीमार है...और लोगों की आस्था को जो ठेस पहुंचाना का काम किया है उसके लिए ये लोग देश, श्रद्धालुओं और प्रदेश की जनता से माफी मांगे..."

Feb 19, 2025 03:51 PM

यूनेस्को के प्रतिनिधि टिम कर्टिस पहुंचे

महाकुंभ के परमार्थ निकेतन शिविर में यूनेस्को के प्रतिनिधि टिम कर्टिस का आगमन हुआ। नवंबर में मुंबई में यूनेस्को की ओर से आयोजित कार्यक्रम के उद्घाटन समारोह में डॉ. साध्वी भगवती सरस्वती भी विशेष रूप से आमंत्रित थी, उस समय उन्होंने टिम कर्टिस को महाकुंभ मेले में आने के लिए आमंत्रित किया था।

Feb 19, 2025 02:11 PM

केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी पहुंचे महाकुंभ

महाकुंभ में पहुंचने पर केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने कहा, "अनगिनत लोग यहां पहुंच रहे हैं। करोड़ों लोग गंगा में डुबकी लगा रहे हैं। भगवान सब को सद्बुद्धि दे। हम योगी सरकार की प्रशंसा करते हैं। संसार के लोगों को हम कहना चाहते हैं कि वे भारत से सीखें कि करोड़ों लोग कैसे एक साथ रह सकते हैं।"

Feb 19, 2025 02:10 PM

गंगा में गिरने वाले नालों को बंद या डायवर्ट नहीं किया गया

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के 'मृत्यु कुंभ' वाले बयान पर जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती महाराज ने कहा, "... 300 किलोमीटर लंबा ट्रैफिक जाम था, अगर ये कुप्रबंधन नहीं है तो क्या है? लोगों को अपना सामान लेकर 25-30 किलोमीटर पैदल चलना पड़ा... नहाने के लिए आने वाला पानी सीवेज के पानी में मिला हुआ है और वैज्ञानिक इसे नहाने लायक नहीं मानते, फिर भी आप करोड़ों लोगों को इसमें नहाने के लिए मजबूर कर रहे हैं... आपका काम था कि या तो नालों को कुछ दिनों के लिए बंद कर देते या फिर उन्हें डायवर्ट कर देते ताकि लोगों को नहाते वक्त शुद्ध पानी मिल सके... आपको 12 साल पहले पता था कि कुंभ 12 साल बाद आएगा, फिर आपने इस संबंध में कोई प्रयास क्यों नहीं किए... जब पहले से पता था कि इतने लोग आएंगे और जगह सीमित है, तो इसके लिए योजना बनानी चाहिए थी... आपने कोई योजना नहीं बनाई... झूठा प्रचार किया गया, 144 साल की बात ही झूठ है... भीड़ प्रबंधन और आतिथ्य सिद्धांतों का पालन नहीं किया गया... "जब लोग मर गए, तो उन्होंने इसे छिपाने की कोशिश की, जो एक गंभीर अपराध था। ऐसे में अगर कोई इसे नाम से पुकारेगा, तो हम इसका विरोध नहीं कर पाएंगे..."

ब्यूरो: Mahakumbh Live Update: आज महाकुंभ का 38वां दिन है, अब सिर्फ 7 दिन बचे हैं लेकिन श्रद्धालुओं की भीड़ कम नहीं हो रही है। 38 दिनों में 55.564 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालु स्नान कर चुके हैं। महाकुंभ में सोमवार-मंगलवार की तुलना में आज कम भीड़ है। आज महाकुंभ आने वाले बड़े नामों में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और पूर्व केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी की पत्नी सीमा नकवी का नाम शामिल है। 

सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाई जा रही है कि सरकार ने भीड़ को देखते हुए महाकुंभ मेला मार्च तक बढ़ा दिया है। इस पर प्रयागराज के डीएम रविंद्र मंदार ने कहा- अफवाहों पर ध्यान न दें। 26 फरवरी को ही महाकुंभ का समापन होगा।

संबंधित खबरें