MAHAKUMBH LIVE UPDATES: CM योगी 21 जनवरी को महाकुंभ आएंगे, अमृत स्नान करने 3.5 करोड़ श्रद्धालु पहुंचे
Jan 15, 2025 06:48 PM
अरियल घाट पर गंगा आरती और भजन का आयोजन
Jan 15, 2025 05:45 PM
सद्गुरु जग्गी बोले- 2 दिन महाकुंभ में रहूंगा
आध्यात्मिक गुरु और ईशा फाउंडेशन के संस्थापक सद्गुरु जग्गी वासुदेव ने महाकुंभ 2025 पर कहा- यह तीसरा महाकुंभ है, जिसमें मैं शामिल हो रहा हूं। आप भारतीय होने के नाते महाकुंभ को कैसे टाल सकते हैं? यह धरती पर सबसे बड़ी घटना है और एकमात्र ऐसी जगह है जहां इतने सारे लोग मुक्ति की इच्छा रखते हैं। मैं यहां 2 दिनों के लिए हूं।
Jan 15, 2025 05:16 PM
CM योगी 21 जनवरी को महाकुंभ आएंगे
Jan 15, 2025 04:33 PM
10 देशों का डेलिगेशन महाकुंभ में डुबकी लगाएगा
भव्य और दिव्य महाकुंभ अब दुनिया का ध्यान आकर्षित कर रहा है। गुरुवार को 10 देशों का 21 सदस्यीय दल संगम में पवित्र डुबकी लगाएगा। विदेश मंत्रालय, भारत सरकार के एक्सटर्नल पब्लिसिटी एंड पब्लिक डिप्लोमेसी डिवीजन की तरफ से आमंत्रित 10 देशों का 21 सदस्यीय दल बुधवार आएगा। यह दल अरैल क्षेत्र स्थित टेंट सिटी में रुकेगा। सभी सदस्य हेलिकॉप्टर से महाकुंभ को देखें।
Jan 15, 2025 04:09 PM
कल से संस्कृति का महाकुंभ, शंकर महादेवन आएंगे
महाकुंभ में 16 जनवरी से 24 फरवरी तक संस्कृति का महाकुंभ होगा। मुख्य मंच गंगा पंडाल का होगा, जिसमें देश के प्रसिद्ध कलाकार अपनी प्रस्तुति देंगे। इसके अलावा यमुना पंडाल, सरस्वती पंडाल में भी सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रारंभ होंगे। 16 जनवरी को गंगा पंडाल में बॉलीवुड सिंगर शंकर महादेवन अपनी प्रस्तुति देंगे। पहले दिन सरस्वती पंडाल में पद्मश्री रामदयाल शर्मा 30 सदस्यीय टीम के साथ कृष्ण सुदामा की मित्रता को दर्शकों के सामने प्रस्तुत करेंगे।
Jan 15, 2025 03:19 PM
ड्रोन से देखें त्रिवेणी संगम के दृश्य
Jan 15, 2025 02:31 PM
केशव मौर्य ने की महाकुंभ का हिस्सा बनने की अपील
Jan 15, 2025 01:21 PM
पाकिस्तान और अरब देशों में महाकुम्भ की धूम, गूगल ने बताया इस्लामिक देशों में खूब चर्चा!
महाकुंभ को सर्च करने वाले देशों की सूची पर नज़र डालें तो पहला नाम सबसे ज्यादा चौंकाता है, जो कि पाकिस्तान है। भारत के परस्पर विरोधी देश में लोग महाकुंभ के आयोजन और यहां जुट रही व्यापक भीड़ को खूब सर्च कर रहे हैं। पाकिस्तान के बाद कतर, यूएई और बहरीन जैसे देशों ने महाकुंभ में गहरी रुचि दिखाई है। इसके अलावा, नेपाल, सिंगापुर, ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, आयरलैंड, ब्रिटेन, थाईलैंड और अमेरिका जैसे देशों के लोग भी महाकुंभ के बारे में पढ़ और खोज रहे हैं।
Jan 15, 2025 01:12 PM
हरिद्वार में बोले अखिलेश यादव, कहा- जब मां गंगा बुलाएंगी, कुंभ जाएंगे
अखिलेश यादव हरिद्वार में हैं। वह अपने चाचा राजपाल यादव की अस्थियां विसर्जित करने गए हैं। उन्होंने कहा-इतने संसाधन होने के बाद भी अगर महाकुंभ में कमियां रहती हैं तो कहीं न कहीं सवाल खड़े होते हैं। हमें उम्मीद है सरकार उन तमाम कमियों पर ध्यान देगी। और दूर करेगी। मां गंगा हरिद्वार से लेकर आखिरी कलकत्ता वेस्ट बंगाल वहां तक है। मां गंगा में जहां चाहे वहां डुबकी लगा सकता है। हर जगह का अपना महत्व है। कल जब मैं यहां आया मकर संक्रांति के अवसर पर तो मैंने स्नान किया। जब मां गंगा बुलाएंगी, तब संगम जाएंगे।
Jan 15, 2025 11:35 AM
महाकुंभ में आईं सबसे सुंदर साध्वी
अखिलेश यादव हरिद्वार में हैं। वह अपने चाचा राजपाल यादव की अस्थियां विसर्जित करने गए हैं। उन्होंने कहा-इतने संसाधन होने के बाद भी अगर महाकुंभ में कमियां रहती हैं तो कहीं न कहीं सवाल खड़े होते हैं। हमें उम्मीद है सरकार उन तमाम कमियों पर ध्यान देगी। और दूर करेगी। मां गंगा हरिद्वार से लेकर आखिरी कलकत्ता वेस्ट बंगाल वहां तक है। मां गंगा में जहां चाहे वहां डुबकी लगा सकता है। हर जगह का अपना महत्व है। कल जब मैं यहां आया मकर संक्रांति के अवसर पर तो मैंने स्नान किया। जब मां गंगा बुलाएंगी, तब संगम जाएंगे।
Jan 15, 2025 11:20 AM
संगम में नाव डूबी, परिवार के छह लोग बचाए गए
मकर संक्रांति पर मंगलवार शाम जल पुलिस और NDRF की तत्परता से एक बड़ा हादसा बच गया। संगम में 6 श्रद्धालुओं से भरी नाव डूबने लगी। घबराकर सभी लोग नदी में कूद गए। यह देख मौके पर मौजूद जवानों ने नदी में छलांग लगा दी और सभी को सकुशल बाहर निकाल लिया।
ब्यूरो: MAHAKUMBH LIVE Updates: महाकुंभ के पहले अमृत स्नान में मंगलवार को 3.5 करोड़ श्रद्धालुओं ने संगम में डुबकी लगाई। शाही स्नान सुबह 6 बजे से शुरू हुआ और शाम 6 बजे तक चला। इस दौरान सभी 13 अखाड़ों के संतों ने स्नान किया।
प्रयागराज एक दिन के लिए विश्व का सबसे अधिक आबादी वाला शहर बन गया। एक दिन के लिए प्रयागराज की आबादी 4 करोड़ पार कर गई। मकर संक्रांति पर यहां 3.50 करोड़ लोगों ने स्नान किया। जिले की आबादी करीब 70 लाख जोड़ ली जाए तो प्रयागराज में एक दिन की जनसंख्या 4.20 करोड़ हो गई।