महाकुंभ भगदड़ को लेकर अखाड़ा परिषद् के अध्यक्ष बोले- नेताओं की काली नजर लग गई

By  Md Saif February 4th 2025 06:05 PM

ब्यूरो: MahaKumbh: प्रयागराज महाकुंभ में हुई भगदड़ को लेकर राज्यसभा सांसद जया बच्चन के विवादित बयान का मामला अब तूल पकड़ रहा है। साधु संतों की सबसे बड़ी संस्था अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद ने जया बच्चन के बयान पर गहरी नाराजगी जताई है। अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष रविंद्र पुरी ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और सपा मुखिया अखिलेश यादव पर भी पलटवार किया।


रविंद्र पुरी ने कहा कि जया बच्चन समेत विपक्ष के दूसरे नेताओं की काली नजर महाकुंभ को लग गई थी। बुरी नजर लगने के कारण महाकुंभ में भगदड़ की घटना हुई है। संतों को इस काली नजर की भनक नहीं लगी, नहीं तो नजर उतारने के उपाय कर लेते। वहीं, उन्होंने भगदड़ की घटना के पीछे साजिश का शक जताया है। महंत रविंद्र पुरी ने जया बच्चन से पूछा कि वह अखिलेश यादव के राज में हुई भगदड़ के बारे में बात क्यों नहीं करती हैं। उन्होंने अखिलेश सरकार में हुई भगदड़ को लेकर कभी सवाल नहीं उठाए और न कभी संख्या के बारे में पूछा, जबकि उसमें भी सैकड़ों लोगों की जान गई थी। 

महंत रविंद्र पुरी बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के महाकुंभ दौरे पर बात करते हुए कहा कि पीएम मोदी के आने पर संत महात्मा उन्हें आशीर्वाद देंगे।

संबंधित खबरें