महाकुंभ में मॉडल को रथ पर बैठाने पर भड़के संत, कहा- धर्म को प्रदर्शन का हिस्सा बनाना खतरनाक
ब्यूरो: Mahakumbh News: प्रयागराज महाकुंभ में पेशवाई के दौरान मॉडल को रथ पर बैठाने को लेकर विवाद छिड़ गया है। शांभवी पीठाधीश्वर स्वामी आनंद स्वरूप महाराज ने कहा है कि यह बिल्कुल भी उचित नहीं है। इससे समाज में गलत संदेश फैलता है। धर्म को प्रदर्शन का हिस्सा बनाना खतरनाक है। साधु-संतों को इससे बचना चाहिए, नहीं तो इसके गंभीर परिणाम भुगतने होंगे।
यह भी पढ़ें 'खूबसूरत साध्वी' कहे जाने वाली हर्षा रिछारिया के बारे में हैरान कर देने वाली बातें!
बता दें कि 4 जनवरी को महाकुंभ में निरंजनी अखाड़े की पेशवाई निकली थी। उस समय 30 साल की हर्षा रिछारिया संतों के साथ रथ पर बैठी नजर आई थीं, जिनकी फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थीं। लोगों ने उन्हें सोशल मीडिया पर सबसे खूबसूरत साध्वी का टैग दे दिया था। लेकिन हर्षा ने बताया कि वह साध्वी नहीं हैं, मैंने सुकून की तलाश में यह जीवन चुना है।