DGP प्रशांत कुमार ने त्रिवेणी संगम में लगाई आस्था की डुबकी, भीड़ को लेकर कह दी ये बात…

By  Md Saif January 22nd 2025 12:16 PM

ब्यूरो: Mahakumbh: महाकुंभ में आस्था की डुबकी लगाने के लिए करोड़ों की संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। कुंभ मेले में अलग-अलग रंग देखने को मिल रहे हैं। इस बीच प्रदेश के डीजीपी प्रशांत कुमार ने भी आस्था की डुबकी लगाई है। वहीं, उन्होंने व्यवस्थाओं को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है।

उत्तर प्रदेश के डीजीपी प्रशांत कुमार ने गंगा स्नान करने के बाद कहा, "सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद की गई है, करोड़ों लोग अभी तक स्नान कर चुके हैं। इस भीड़ को संभालना चुनौती नहीं, बल्कि सुनहरा मौका है। मैंने डुबकी लगाई, मुझे काफी अच्छा लग रहा है। संगम की सफाई देखते ही बन रही है, देश-दुनिया में महाकुंभ की तैयारियों को लेकर चर्चा है। जय गंगा मैया।"


आपको बता दें कि महाकुंभ में आज योगी कैबिनेट की बैठक चल रही है, जिसमें कई महत्वपूर्ण फैसलों पर मोहर लग सकती है। कैबिनेट बैठक के बाद सीएम योगी अपने मंत्रियों के साथ संगम में आस्था की डुबकी लगाएंगे। साल 2019 के कुंभ में भी सीएम योगी ने मंत्रियों संग संगम में डुबकी लगाई थी।

संबंधित खबरें