दिल्ली में फिर धमाका, रोहिणी से सटा प्रशांत विहार इलाका दहला

By  Md Saif November 28th 2024 12:39 PM -- Updated: November 28th 2024 01:23 PM

ब्यूरो: दिल्ली के प्रशांत विहार इलाके में गुरुवार को एक धमाका हो गया। इसकी जानकारी दिल्ली पुलिस को दे दी गई है। धमाका काफी तेज था, हालांकि इससे जानमान के नुकसान की कोई जानकारी नहीं है। प्रशांत विहार रोहिणी से सटा हुआ इलाका है जहां 22 अक्टूबर को भी धमाका हुआ था। धमाके के कारणों का अभी पता नहीं चला है।

हालांकि अभी साफ नहीं हुआ है कि धमाका कैसे और किसकी वजह से हुआ है। प्रशांत विहार में जिस जगह धमाका हुआ वहां से कुछ तक धमाके की गूंज सुनाई दी। स्थानीय लोगों का कहना है कि धमाका काफी तेज था। बता दें कि पीसीआर को 11 बजकर 48 मिनट धमाके की सूचना मिली थी। जिसके बाद आनन-फानन में पुलिस और दमकल विभाग की गाड़ियां धमाके वाली जगह पहुंच गई हैं।

संबंधित खबरें