ब्यूरो: दिल्ली के प्रशांत विहार इलाके में गुरुवार को एक धमाका हो गया। इसकी जानकारी दिल्ली पुलिस को दे दी गई है। धमाका काफी तेज था, हालांकि इससे जानमान के नुकसान की कोई जानकारी नहीं है। प्रशांत विहार रोहिणी से सटा हुआ इलाका है जहां 22 अक्टूबर को भी धमाका हुआ था। धमाके के कारणों का अभी पता नहीं चला है।
दिल्ली अग्निशमन सेवा ने कहा, "आज सुबह 11.48 बजे प्रशांत विहार इलाके से विस्फोट की सूचना मिली। दमकल गाड़ियां मौके पर पहुंच गई हैं।" अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 28, 2024
हालांकि अभी साफ नहीं हुआ है कि धमाका कैसे और किसकी वजह से हुआ है। प्रशांत विहार में जिस जगह धमाका हुआ वहां से कुछ तक धमाके की गूंज सुनाई दी। स्थानीय लोगों का कहना है कि धमाका काफी तेज था। बता दें कि पीसीआर को 11 बजकर 48 मिनट धमाके की सूचना मिली थी। जिसके बाद आनन-फानन में पुलिस और दमकल विभाग की गाड़ियां धमाके वाली जगह पहुंच गई हैं।