सीएम धामी ने किया थाने का का औचक निरीक्षण, ड्यूटी में लापरवाही बरतने वाले अधिकारी को दी चेतावनी

By  Dishant Kumar December 19th 2025 09:31 PM

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी अपने कड़े तेवरों के लिए जाने जाते हैं। इसी क्रम में शुक्रवार को मुख्यमंत्री ने देहरादून के डालनवाला पुलिस स्टेशन का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान ड्यूटी में लापरवाही और अनुपस्थिति पाए जाने पर उन्होंने बड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।

बता दें कि सीएम ने डालनवाला पुलिस स्टेशन, देहरादून का औचक निरीक्षण कर थाना प्रभारी के अनुपस्थित पाए जाने पर उन्हें तत्काल प्रभाव से लाइन हाज़िर करने के निर्देश दिए हैं। कानून व्यवस्था और जनसेवा से जुड़े दायित्वों में किसी भी प्रकार की लापरवाही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। ड्यूटी में लापरवाही बरतने वाले अधिकारी अपनी कार्यशैली में सुधार लाएं अन्यथा कार्रवाई के लिए तैयार रहें। 


सभी थाना प्रभारी एवं कोतवालों को निर्देश दिए हैं कि पीक ऑवर में यातायात व्यवस्था पूर्णतः सुचारु रहे और किसी भी स्थिति में आम जनता को असुविधा न हो। जरूरत पड़ने पर उच्चाधिकारी भी सड़कों पर उतरें। निरीक्षण के दौरान पुलिस स्टेशन में उपस्थित शिकायतकर्ताओं से सीधे संवाद किया तथा दर्ज मामलों में की गई कार्रवाई की समीक्षा की। अधिकारियों को पुलिस थानों में स्वच्छता, अनुशासन और व्यवस्थागत मजबूती सुनिश्चित करने के भी सख़्त निर्देश दिए हैं।


महिला सुरक्षा से जुड़े मामलों में संवेदनशीलता, गोपनीयता और त्वरित कार्रवाई में किसी भी प्रकार की ढिलाई स्वीकार्य नहीं होगी।


संबंधित खबरें