स्व. इंद्रमणि बडोनी की जयंती पर सूचना एवं लोक सम्पर्क निदेशालय में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन
उत्तराखण्ड, सूचना एवं लोक सम्पर्क निदेशालय में आज उत्तराखण्ड के गांधी के नाम से विख्यात महान राज्य आंदोलनकारी स्व. इंद्रमणि बडोनी की जयंती के अवसर पर भावभीनी श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई। कार्यक्रम में उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने स्व. बडोनी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया। स्व. बडोनी की जयंती को उत्तराखण्ड लोक संस्कृति दिवस के रूप में भी मनाते हुए इस दौरान लोक संस्कृति पर आधारित कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए।
संयुक्त निदेशक डॉ. नितिन उपाध्याय ने स्व.बडोनी का जीवन परिचय और राज्य निर्माण आंदोलन में दिए गए अमूल्य योगदान पर विचार रखे। उन्होंने कहा कि उत्तराखण्ड राज्य निर्माण आंदोलन को स्व. बडोनी ने नई दिशा दी। आंदोलनकारियों के त्याग, समर्पण और बलिदान से उत्तराखण्ड राज्य का गठन हुआ। उन्होंने कहा कि आंदोलनकारियों के सपने और विजन के अनुरूप राज्य को विकास के पथ पर आगे बढ़ाना हम सभी का कर्तव्य है।
वक्ताओं ने कहा कि स्व. इंद्रमणि बडोनी न केवल एक प्रखर राज्य आंदोलनकारी थे, बल्कि उत्तराखण्ड की लोक संस्कृति, परंपरा और पहाड़ी अस्मिता के प्रबल पक्षधर भी थे। उन्होंने पहाड़ की सांस्कृतिक धरोहर, लोक गीत-संगीत, और स्थानीय भाषा के संरक्षण पर विशेष बल दिया। उनका मानना था कि बिना संस्कृति के पहचान अधूरी है।
इस अवसर पर उप निदेशक श्री मनोज श्रीवास्तव, व्यवस्थाधिकारी श्री रामपाल सिंह, सूचना कर्मचारी संघ के अध्यक्ष श्री कैलाश रावत, महामंत्री श्री अंकित कुमार, वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री प्रशांत रावत सहित अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।