बीजेपी नेता दिनेश शर्मा चुने गए राज्यसभा सांसद, निर्विरोध निर्वाचित

By  Shagun Kochhar September 8th 2023 05:09 PM

ब्यूरो: बीजेपी नेता दिनेश शर्मा उत्तर प्रदेश से राज्यसभा सांसद बन गए हैं. दिनेश शर्मा को निर्विरोध चुन लिया गया.


दरअसल, राज्यसभा सीट के लिए बीजेपी के अलावा किसी भी पार्टी ने नामांकन नहीं किया था. इसके परिणाम स्वरूप पूर्व उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा राज्यसभा सांसद चुने गए.


बता दें, राज्यसभा सदस्य हरिद्वार दुबे के निधन के बाद ये सीट खाली हुई थी. जिस पर उपचुनाव के लिए चुनाव आयोग की तरफ से 15 सितंबर मतदान के लिए तारीख घोषित की गई है. वहीं नामांकन की प्रक्रिया 29 अगस्त को शुरू हुई और 5 सितंबर नामांकन की आखिरी तारीख थी.


बता दें, बीजेपी के सांसद हरिद्वार दुबे का 26 जून को निधन हो गया था. उन्होंने 74 साल की उम्र में दिल्ली के अस्पताल में अंतिम सांस ली थी. दुबे संघ के पुराने कार्यकर्ता थे. वो बीजेपी के दो बार विधायक रह चुके थे. हरिद्वार दुबे वित्त राज्यमंत्री भी रह चुके हैं. दुबे 2020 में उत्तर प्रदेश से राज्यसभा सांसद चुने गए थे.


संबंधित खबरें