CM योगी ने राज्यसभा में महिला आरक्षण बिल के पास होने पर जताई खुशी, बोले- नारी सशक्तिकरण को सुनिश्चित करता ये बिल
लखनऊ: महिला आरक्षण बिल (नारी शक्ति वंदन विधेयक) गुरुवार को राज्य सभा में सर्वसम्मति से पास हो गया। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस अवसर को विकसित भारत के निर्माण में मील का पत्थर करार दिया।
मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर अपने हैंडल के माध्यम से इस ऐतिहासिक पर अपनी खुशी जाहिर की। उन्होंने कहा, ' प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में 'उच्च सदन' राज्य सभा में सर्वसम्मति से पारित हुआ 'नारी शक्ति वंदन अधिनियम' 'विकसित भारत' के निर्माण में मील का पत्थर साबित होगा। नारी सशक्तिकरण को सुनिश्चित करता यह बिल लोकतंत्र के प्रति आमजन के विश्वास को और अधिक मजबूत करेगा।'
उल्लेखनीय है कि राज्यसभा में बिल पर डिजिटली वोटिंग हुई, जिसमें बिल के पक्ष में 215 वोट पड़े तो बिल के विरोध में एक भी वोट नहीं पड़ा। इससे पहले बुधवार को लोकसभा में पर्ची से हुई वोटिंग में बिल के समर्थन में 454 और विरोध में 2 वोट पड़े थे। अब राष्ट्रपति की मंजूरी के बाद यह बिल कानून बन जाएगा और महिलाओं को लोकसभा-विधानसभाओं में 33 प्रतिशत आरक्षण का लाभ मिलेगा।