नगर निकाय चुनाव: नगर निगम की 17 सीटों पर BJP का कब्जा, यहां देखें चुनाव परिणाम
ब्यूरो: यूपी में निकाय चुनाव की मतगणना जारी है. प्रदेश की लगभग सभी 17 नगर निगम के रुझान आ गए हैं. प्रदेश की 760 नगरीय निकायों के चुनाव की मतगणना सुबह आठ बजे से शुरू हो गई है. यूपी में 4 मई और 11 मई को दो चरणों में वोटिंग हुई थी. यहां 17 नगर निगम, 199 नगर पालिका और 544 नगर पंचायत की सीटें हैं.
17 नगर निगम पर बीजेपी की जीत
संख्या. नगर निगम सीट. मेयर पद. पार्टी. स्थिति.
1. आगरा हेमलता दिवाकर कुशवाहा बीजेपी जीते
2. अलीगढ़ प्रशांत सिंघल बीजेपी जीते
3. अयोध्या गिरीशपति त्रिपाठी बीजेपी जीते
4 बरेली उमेश गौतम बीजेपी जीते
5. फिरोजाबाद कामिनी राठौर बीजेपी जीते
6. गाजियाबाद सुनीता दयाल बीजेपी जीते
7. गोरखपुर डॉ मंगलेश श्रीवास्तव बीजेपी जीते
8. झांसी बिहारी लाल आर्य बीजेपी जीते
9. कानपुर प्रमिला पांडेय बीजेपी जीते
10. लखनऊ सुषमा खर्कवाल बीजेपी जीते
11. मथुरा विनोद कुमार अग्रवाल बीजेपी जीते
12. मेरठ हरिकांत अहलूवालिया बीजेपी जीते
13. मुरादाबाद विनोद अग्रवाल बीजेपी जीते
14. प्रयागराज गणेश केशरवानी बीजेपी जीते
15. सहारनपुर डॉ. अजय कुमार सिंह बीजेपी जीते
16. शाहजहांपुर अर्चना वर्मा बीजेपी जीते
17. वाराणसी अशोक तिवारी बीजेपी जीते
गोरखपुर का चुनावी परिणाम
गोरखपुर नगर निगम महापौर पद के प्रत्याशी डॉ मंगलेश श्रीवास्तव अपने निकटतम प्रतिद्वंदी समाजवादी पार्टी की काजल निषाद को हराकर नगर निगम के सदर में पहुंच गए हैं. विभिन्न वार्डों के पार्षद पद के प्रत्याशियों में किसकी जीत हुई, यहां देखें.
वार्ड 1 — निर्दलीय अरविंद जीते
वार्ड 2 — बीजेपी के बाला को मिली जीत
वार्ड 3 — निर्दल रीता ने दर्ज की जीत
वार्ड 4 — बीजेपी के राजा यादव जीते
वार्ड 5 — बीजेपी की हकीकुन निसा जीतीं
वार्ड 6 — भाजपा की जयवंती जीतीं
वार्ड 7 — बीजेपी के उपेंद्र सिंह जीते
वार्ड 8 — बीजेपी की सरोज पासवान जीतीं
वार्ड 9 — बीजेपी के शशांक जीते
वार्ड 10 — बसपा के संतोष जीते
वार्ड 11 — बीजेपी के विनोद कुमार जीते
वार्ड 12 — बसपा की रीना यादव जीतीं
वार्ड 13 — सपा के अभिषेक कुमार पासवान जीते
वार्ड 14 — बीजेपी से धर्मदेव चौहान जीते
वार्ड 15- हनुमंत नगर से भाजपा प्रत्याशी रंजूला रावत जीतीं
वार्ड 16 — बीजेपी के ऋषि मोहन वर्मा जीते
वार्ड 17- भाजपा, के रितेश सिंह जीते
वार्ड 18 — निर्दल माया निषाद ने जीत हासिल की
वार्ड 19 — बसपा की गुंजा जीतीं
वार्ड 20- लक्ष्छीपुर से निर्दल प्रत्याशी सतीश चंद्र जीते
वार्ड 21 — मोहनापुर से बीजेपी की रामगती जीतीं
वार्ड 22 — बीजेपी के राजेश
वार्ड 23 — सपा के चंद्रभान प्रजापति जीते
वार्ड 24 — भाजपा की हीरामती जीतीं
वार्ड 25 — बीजेपी के रणंजय सिंह जीते
वार्ड 26 — सपा से विश्वजीत त्रिपाठी
वार्ड 27 — बीजेपी के पवन सिंह जीते
वार्ड 28 — सपा के रमेश यादव जीते
वार्ड 29 — बीजेपी की मीरा बनी विनर
वार्ड 30 — गुलरिहा से खुला बीएसपी का खाता, समीना जीतीं
वार्ड 31 — बीजेपी की निर्मला देवी जीतीं
वार्ड 32 — सपा की अमीनुन निसा जीतीं
वार्ड 33 —सपा के वजीहउल्लाह जीते
वार्ड 34- मनोज कुमार जीते
वार्ड 35 — निर्दलीय सरिता यादव विनर बनीं
वार्ड 36 — बीजेपी के राजेंद्र तिवारी जीते
वार्ड 37 — निर्दलीय मीना देवी ने दर्ज की जीत
वार्ड 38 — निर्दल प्रत्याशी छोटेलाल गुप्ता जीते
वार्ड 39 — निर्दलीय कृष्ण चंद यादव जीते
वार्ड 40 — निर्दलीय दिनेश जीते
वार्ड 41 — निर्दलीय जयंत कुमार जीते
वार्ड 42 — निर्दल प्रत्याशी सपा से आयशा खातून जीतीं
वार्ड 43 — बीजेपी की ज्ञानती देवी विनर बने
वार्ड 44 — सपा के विजेंद्र अग्रहरी जीते
वार्ड 45 — सपा कैंडिडेट विवेक मिश्र 175 वोट से जीते
वार्ड 46 — बीजेपी की आशा श्रीवास्तव विनर बनीं
वार्ड 47 — सुमन त्रिपाठी ने दर्ज की जीत
वार्ड 48 — निर्दल छठीलाल जीते
वार्ड 49 — सपा की सबीहा खातून जीती
वार्ड 50 — बीजेपी के शिवेंद्र जीते
वार्ड 51 — बसपा की प्रीतम निषाद ने जीता चुनाव
वार्ड 52 — बीजेपी के मनु जायसवाल जीते
वार्ड 53 — बीजेपी के अशोक कुमार मिश्र जीते
वार्ड 54 — बीजेपी के आनंद कुमार साहनी जीते
वार्ड 55 — सपा के मोहम्मद शाहिद जीते
वार्ड 56 — बीजेपी के रविंद्र सिंह जीते
वार्ड 57 — सपा के अशोक यादव जीते
वार्ड 58 — सपा के जुबैर अहमद जीते
वार्ड 59 — बीजेपी के अभिषेक वर्मा जीते
वार्ड 60 — बीजेपी के अजय कुमार ओझा जीते
वार्ड 61 — सपा के शहाब अंसारी जीते
वार्ड 62 — निर्दलीय समद गुफरान जीते
वार्ड 63 — सपा से दिलशाद आलम जीते
वार्ड 64 — कांग्रेस के अजय यादव भी जीते
वार्ड 65 — भाजपा के आनंद वर्धन सिंह जीते
वार्ड 66 — बीजेपी की आरती सिंह जीतीं
वार्ड 67 — बीजेपी के मनोज निषाद जीते
वार्ड 68 — बीजेपी के सरवन पटेल जीते
वार्ड 69 — श्रीरामचौक से निर्दलीय लाली गुप्ता 130 वोट से बनी विजेता
वार्ड 70 — बीजेपी के धर्मेंद्र सिंह जीते
वार्ड 71 — बीजेपी से शाश्वत अग्रवाल जीते
वार्ड 72 — बीजेपी के पिंटू गौड़ जीते
वार्ड 73 — निर्दलीय सौरभ विश्वकर्मा जीते
वार्ड 74 — निर्दलीय नूर मोहम्मद जीते
वार्ड 75 — बीजेपी की संगीता सिंह जीतीं
वार्ड 76 — सपा के जियाउल इस्लाम पांचवीं बार जीते
वार्ड 77 — बीजेपी के अवधेश जीते
वार्ड 78 — बीजेपी के पवन कुमार त्रिपाठी जीते
वार्ड 79 — बीजेपी के अजय जीते
वार्ड 80 — बीजेपी से पूनम सिंह निर्विरोध चुनी गईं
जालौन में 4 नगर पालिका और 7 नगर पंचायत का आया परिणाम
जालौन 8 सीटों पर बीजेपी और 2 पर जीते निर्दलीय उम्मीदवार, जिले की सबसे बड़ी सीट उरई गई बसपा के खाते में गई.
जालौन की नगर पालिकाओं में इनका होगा दबदबा
नगर पालिका उरई में बसपा के गिरजा चौधरी जीते
नगरपालिका कालपी में निर्दलीय अरविंद यादव की जीत
नगरपालिका कोंच में बीजेपी के प्रदीप गुप्ता विजयी
नगर पालिका जालौन में बीजेपी की नेहा मित्तल की जीत
जालौन की नगर पंचायत में जीतने वाले प्रत्याशियों की लिस्ट
1.माधौगढ़ नगर पंचायत- राघवेंद्र व्यास (भाजपा) (अनारक्षित सीट)
2.ऊमरी नगर पंचायत- बब्बू भदौरिया (बीजेपी) अनारक्षित
3.कोटरा नगर पंचायत- सियाशरण व्यास (बीजेपी)
4.कदौरा नगर पंचायत- अर्चना शिवहरे (बीजेपी)
5.नदीगांव नगर पंचायत- मीना कुशवाहा (बीजेपी)
6.एट नगर पंचायत- पूनम निर्दलीय अनु अनुसूचित महिला
7.रामपुरा नगर पंचायत- गायत्री वर्मा (बीजेपी)
बहराइच की पयागपुर नगर पंचायत का परिणाम
पयागपुर नगर पंचायत से समाजवादी पार्टी के बालेंदु श्रीवास्तव जीते. नई बनी नगर पंचायत पयागपुर के बालेंदु श्रीवास्तव बने प्रथम अध्यक्ष.
गाजियाबाद नगर निगम में महापौर पद
गाजियाबाद नगर निगम में महापौर पद पर सुनीता दयाल को मिली जीत.
प्रयागराज नगर निगम में महापौर पद पर बीजेपी की जीत
प्रयागराज नगर निगम में महापौर पद पर उमेश चंद्र गणेश केसरवानी की जीत हुई. गणेश केसरवानी ने 129394 वोटों से सपा प्रत्याशी अजय श्रीवास्तव को हराया है. बीजेपी प्रत्याशी गणेश केसरवानी को 235636 वोट मिले. वहीं समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी अजय श्रीवास्तव को 106242 वोट मिले है. मतगणना शुरू होते ही लगातार बीजेपी प्रत्याशी बढ़त बनाए हुए थे. किसी भी राउंड में सपा प्रत्याशी ने बढ़त नहीं हासिल की. वहीं तीसरे नंबर पर कांग्रेस प्रत्याशी प्रभा शंकर मिश्र ने 40482 मत हासिल किए. चौथे नंबर पर बसपा के सईद अहमद ने 36790 मत हासिल किए. नगर निगम मेयर पद के लिए 21 उम्मीदवारों ने चुनाव लड़ा था.
लखनऊ नगर निगम में महापौर पद
लखनऊ नगर निगम में महापौर पद पर सुषमा खरकवाल के विजयी होने पर बीजेपी ने दी बधाई.
फिरोजाबाद नगर निगम में महापौर पद
फिरोजाबाद नगर निगम में महापौर पद पर कामिनी राठौर की हुई जीत.
कानपुर नगर निगम में महापौर पद
कानपुर नगर निगम में महापौर पद पर प्रमिला पाण्डेय की हुई जीत.
अलीगढ़ नगर निगम में महापौर पद
अलीगढ़ नगर निगम में महापौर पद पर प्रशान्त सिंहल के विजयी होने पर बीजेपी ने ट्वीट कर दी बधाई.
शाहजहांपुर नगर निगम में महापौर पद
शाहजहांपुर नगर निगम में महापौर पद पर अर्चना वर्मा के विजयी होने पर बीजेपी ने दी बधाई.
अम्बेडकरनगर में मतगणना के अंतिम परिणाम
नगर पंचायत अशरफपुर किछौछा में अध्यक्ष पद पर भाजपा के ओंकार गुप्ता ने जीत की दर्ज.
कुशीनगर में पडरौना नगर पालिका सीट पर पुनः भाजपा का कब्जा
निवर्तमान अध्यक्ष और भाजपा प्रत्याशी विनय जायसवाल 21072 मत पा कर विजय हुए. वहीं निकटतम प्रतिद्वंदी हैदर अली राईनी की 4284 मतों से हुई हार.
चित्रकूट में इन प्रत्याशियों ने लहराया जीत का परचम
1. चित्रकूटधाम कर्वी नगर पालिका से बीजेपी के नरेंद्र गुप्ता जीते
2. राजापुर नगर पंचायत से बीजेपी के संजीव मिश्रा जीते
3. मऊ नगर पंचायत से बीजेपी के अमित द्विवेदी की जीते
4. रानी कोल निर्दलीय प्रत्याशी जीतीं
श्रावस्ती जिले की भिनगा नगर पालिका से बसपा के उस्मान को मिली जीत. वहीं इकौना नगर पंचायत से कांग्रेस की गजाला चौधरी जीती.
प्रतापगढ़ नगर पंचायत सुवंसा में अध्यक्ष पद पर बसपा के वेद प्रकाश विन्द की जीत.
आगरा में भाजपा प्रत्याशी हेमलता दिवाकर जीतीं. बसपा प्रत्याशी डॉ. लता वाल्मीकि को हराया.
अम्बेडकरनगर में नगर पंचायत राजेसुल्तानपुर के अध्यक्ष पद पर निर्दलीय प्रत्याशी विनोद प्रजापति की जीत.
जौनपुर जिले के नगर पालिका मुंगरा बादशाहपुर में भाजपा प्रत्याशी कपिलमुनी गुप्ता 4545 वोट से विजयी.
प्रतापगढ़ नगर पंचायत पट्टी में अध्यक्ष पद पर भाजपा के अशोक जायसवाल विजयी हुए.
श्रावस्ती की भिनगा नगरपालिका परिषद का चुनाव परिणाम घोषित
बसपा के इरफान ने 3036 वोटों से की जीत दर्ज. भाजपा प्रत्याशी को 3036 वोटों से हराया.
वाराणसी नगर पंचायत गंगापुर अध्यक्ष पद के दसवें चक्र की गिनती पूरी
बीजेपी की स्नेहलता- 2182 मत, सपा की गीता को मिले 1881 मत, कांग्रेस की संगीता को मिले 983 मत. इसी के साथ भाजपा प्रत्याशी स्नेहलता सेठ को कुल 301 मतों से विजेता घोषित किया गया.
मथुरा-वृंदावन नगर निगम महापौर पद
मथुरा-वृंदावन नगर निगम महापौर पद पर विनोद अग्रवाल के विजयी होने पर बीजेपी ने ट्वीट कर दी बधाई.
बरेली नगर निगम महापौर पद
बरेली नगर निगम महापौर पद पर उमेश गौतम के विजयी होने पर बीजेपी ने ट्वीट कर बधाई दी.
गोरखपुर नगर निगम महापौर पद
गोरखपुर नगर निगम महापौर पद पर डॉक्टर मंगलेश श्रीवास्तव के विजयी होने पर बीजेपी ने दी बधाई.
गाजियाबाद की दो सीटों पर भाजपा की हार
खोड़ा से पूर्व विधायक पंडित अमरपाल शर्मा की पत्नी मोहिनी शर्मा निर्दलीय प्रत्याशी ने जीत हासिल की. लोनी से RLD प्रत्याशी रंजीता धामा ने भी जीत का परचम लहराया. दोनों ही सीटों में भाजपा हुई पराजित
अयोध्या का मतगणना अपडेट
नगर पालिका रुदौली अध्यक्ष पद के लिए सपा के जब्बार अली 486 वोट से आगे
गोसाईंगंज नगर पंचायत अध्यक्ष पद के लिए भाजपा के विजय लक्ष्मी 464 वोट से जीती
बीकापुर नगर पंचायत अध्यक्ष पद के लिए बसपा के लालमणि 51 वोट से आगे
भरतकुंड भदरसा नगर पंचायत अध्यक्ष पद के लिए सपा की राशिद 1099 वोट से आगे
कुमारगंज नगर पंचायत अध्यक्ष पद के लिए सपा के विकास सिंह आगे
मां कामाख्या धाम नगर पंचायत अध्यक्ष पद के लिए भाजपा के शीतला प्रसाद शुक्ला 350 वोट से आगे
खिरौनी सुचितागंज नगर पंचायत अध्यक्ष पद के लिए सपा की रेशमा भारती आगे
औरैया: नगर पालिका का चुनाव परिणाम घोषित
समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी अनूप गुप्ता जीते. 17786 मत पाकर सपा प्रत्याशी अनूप गुप्ता नगर पालिका औरैया अध्यक्ष बन गए हैं. वहीं दूसरे नंबर पर निर्दलीय प्रत्याशी लालजी रहे और तीसरे नंबर पर भाजपा प्रत्याशी राजकुमार दुबे रहे. वहीं नगर पालिका औरैया अध्यक्ष अनूप गुप्ता ने जनता का आभार जताया.
प्रतापगढ़ चौथे चरण की मतगणना
नगरपंचायत कोहड़ौर में निर्दलीय आगे, नगरपंचायत अंतू में निर्दलीय आगे, नगरपंचायत गड़वारा में निर्दलीय आगे, नगरपंचायत कुंडा में जनसत्ता दल आगे, नगरपंचायत मानिकपुर में भाजपा आगे, नगरपंचायत डेरवा में जनसत्ता दल आगे
वाराणसी में मेयर पद के लिए मतगणना का आठवां राउंड
आठवें चक्र की मतगणना समाप्त होने के बाद भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी अशोक तिवारी ने 43884 मतों से बढ़त बना रखी है. वहीं दूसरे स्थान पर समाजवादी पार्टी के ओपी सिंह बने हुए है. अशोक तिवारी को 94154 मत मिले और ओपी सिंह को 50270 मत मिले.
प्रतापगढ़ में राजा भइया को बड़ा झटका
कुंडा इलाके की 4 नगर पंचायतों में हीरागंज में जनसत्ता दल की उम्मीदवार तीसरे नम्बर पर तो भाजपा नम्बर वन पर बनी हुई है. मानिकपुर में भाजपा आगे. कुंडा और डेरवा में जनसत्ता दल आगे. वहीं कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी और आराधना मिश्रा का जलवा कायम, जीत का एक और रिकार्ड बनाने की ओर अग्रसर. लालगंज नगर पंचायत में कांग्रेस प्रत्याशी 2000 मतों से आगे.
वाराणासी में सात राउंड में भाजपा मेयर प्रत्याशी 39852 वोट से आगे
कांग्रेस के अनिल श्रीवास्तव- 25757, बीजेपी के अशोक तिवारी- 83975, सपा के ओम प्रकाश सिंह- 44123
मीरजापुर छानबे विधानसभा उप चुनाव काउंटिंग का 32वां राउंड
अपना दल(एस) प्रत्याशी रिंकी कोल 9589 मतों से आगे. अपना दल एस रिंकी कोल- 76176 मत, समाजवादी पार्टी की कीर्ति कोल 66587 मत. अंतिम चरण की मतगणना में रिंकी कोल 9589 मतों से विजय हुई. जीत की औपचारिक घोषणा होना बाकी.
कुशीनगर काउंटिंग अपडेट
नगर पंचायत सुकरौली से निर्दल प्रत्याशी राजनेती कश्यप की जीत. राजनेती कश्यप को मिले 5515 वोट. राजनेत कश्यप ने 950 मतों से निर्दल प्रत्याशी को हराया. 4565 मत पा कर भाजपा दूसरे और सपा तीसरे स्थान पर.
फर्रुखाबाद का अपडेट
कायमगंज से निर्दलीय प्रत्याशी शरद गंगवार 2765 मत मिले, भाजपा से सुभाष गुप्ता 2265 मत मिले, कांग्रेस से मोहम्मद सरवर हुसैन 958 मत मिले, निर्दलीय प्रत्याशी शरद गंगवार कायमगंज से 500 वोटों से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी सुभाष गुप्ता से आगे.
फर्रुखाबाद नगर पालिका के तीसरा राउंड में किसे मिले कितने वोट
बसपा प्रत्याशी वत्सला अग्रवाल 16617, सपा प्रत्याशी एकता सिंह 15185, बीजेपी प्रत्याशी सुषमा गुप्ता को मिले 14384 वोट, बसपा प्रत्याशी अपने निकटतम प्रतिद्वंदी सपा प्रत्याशी से 1432 मतों से आगे
मुरादाबाद नगर निगम में महापौर पद का रिजल्ट
मुरादाबाद नगर निगम में महापौर पद पर विनोद अग्रवाल के विजयी होने पर बीजेपी ने ट्वीट कर दी बधाई.
अम्बेडकरनगर तगणना के अंतिम परिणाम
नगरपालिका जलालपुर में अध्यक्ष पद पर सपा की खुर्शीद जहाँ ने जीत की दर्ज. सपा की खुर्शेद जहाँ ने अपने प्रतिद्वंद्वी भाजपा की शोभावती यादव को 3231 वोटों से हराया.
वाराणसी मेयर प्रत्याशी की मतगणना का चौथा राउंड
कांग्रेस के अनिल श्रीवास्तव- 15062, बीजेपी के अशोक तिवारी- 49243, सपा के ओम प्रकाश सिंह- 25793, आप के शारदा टंडन- 1163, बहुजन पार्टी के सुभाष चंद माझी- 5397
जनपद देवरिया से नगर निकाय चुनाव के ताजा रुझान
बरहज गौरा नगर पालिका से बीएसपी प्रत्याशी आगे, सदन नगर पालिका से निर्दलीय प्रत्याशी आगे, बरियारपुर नगर पंचायत से बसपा आगे, भलुअनी नगर पंचायत से सपा आगे, मदनपुर नगर पंचायत से सुभाषपा आगे, रामपुरकारखाना नगर पंचायत से भाजपा आगे, रुद्रपुर नगर पंचायत से भाजपा आगे, सलेमपुर से निर्दलीय प्रत्याशी आगे, मझौली राज नगर पंचायत से निर्दलीय प्रत्याशी आगे, भटनी नगर पंचायत से निर्दलीय प्रत्याशी आगे, पथरदेवा नगर पंचायत से बीएसपी प्रत्याशी आगे, बैतालपुर नगर पंचायत से बीजेपी प्रत्याशी आगे, गौरी बाजार नगर पंचायत से बीजेपी प्रत्याशी आगे, हेतिमपुर नगर पंचायत से बीजेपी प्रत्याशी आगे, लार नगर पंचायत से निर्दलीय प्रत्याशी आगे
जालौन की कोंच नगर पालिका का चौथा पांचवा आंशिक राउंड
निर्दलीय प्रत्याशी विज्ञान सिरोठिया आगे
कोंच नगर पालिका परिषद अध्यक्ष पद
कांग्रेस के तौसीफ अहमद- 562, बीजेपी के प्रदीप कुमार गुप्ता- 4111, बासपा की शीतल कुशवाहा- 3720, सपा की सुषमा शुक्ला- 3872, AIMIM के संजीव निरजंन- 3735, विज्ञान सिरौठिया निर्दलीय- 4437, सिराज उद्दीन काजी निर्दलीय- 591, सुरेश कुमार गुप्ता निर्दलीय- 45
फर्रुखाबाद
नगर पंचायत संकिसा बसंतपुर का परिणाम
निर्दलीय प्रत्याशी किताब श्री को मिले 477 मत, बीजेपी प्रत्याशी अनुपमा को मिले 474 मत, बीएसपी से रामायण श्री को मिले 421 मत
नगर पंचायत शमशाबाद का परिणाम
सपा प्रत्याशी जोया शाह को मिले 1553 मत, बीजेपी प्रत्याशी शेफाली को मिले 1477 मत, बीएसपी प्रत्याशी रीता दुबे को मिले 123 मत
नगर पंचायत खिमसेपुर
बीजेपी के पुष्पराज सिंह 961, बीएसपी के विनीत कुमार 459, आजाद समाज पार्टी के पिंटू यादव 564
फर्रुखाबाद सदर नगर पालिका का दूसरे राउंड
बसपा प्रत्याशी वत्सला अग्रवाल 14083, सपा प्रत्याशी एकता सिंह 12436, बीजेपी प्रत्याशी सुषमा गुप्ता को मिले 12514 वोट
कुशीनगर फाइनल नगर पंचायत खड्डा
सभी राउंड की फाइनल गिनती के बाद 1163 वोटों से भाजपा नगर पंचायत अध्यक्ष प्रत्याशी संगीता वर्मा की जीत.
मथुरा वृंदावन नगर निगम में राउंड 16 के बाद 91948 वोटों से बीजेपी आगे
बीजेपी के विनोद अग्रवाल-123187, कांग्रेस के राजकुमार रावत- 24627, बीएसपी के राजा मोहतासिम अहमद- 27922, आप के प्रवीण भारद्वाज- 5528, सपा के तुलसीराम शर्मा- 10041, कांग्रेस से निष्कासित श्यामसुंदर उपाध्याय उर्फ बिट्टू- 31239
जौनपुर मछली शहर के नगर पंचायत अध्यक्ष पद के लिए दूसरे राउंड की गणना
बहुजन समाज पार्टी के संजय जयसवाल 2351 वोट, भारतीय जनता पार्टी के नितेश जायसवाल 1580 वोट, AIMIM के गुलाम रसूल उर्फ बबलू राइन 1508 वोट, समाजवादी पार्टी के जियाउद्दीन अंसारी 1036 वोट, कांग्रेस पार्टी के महमूद आलम अंसारी 455 वोट
सहारनपुर नगर निगम में महापौर पद को लेकर बीजेपी का ट्वीट
सहारनपुर नगर निगम में महापौर पद के लिए डॉ. अजय कुमार के विजयी होने पर बीजेपी ने की बधाई.
वाराणसी: गंगापुर नगर पंचायत अध्यक्ष पद का छठा चक्र
समाजवादी पार्टी की गीता देवी- 1194, बीजेपी की स्नेहलता सेठ- 1404, कांग्रेस के संगीत- 658, आप की पुष्पा- 09, नोटा- 7. छठे चक्र की मतगणना के बाद बीजेपी की स्नेहलता 210 वोटों से सपा प्रत्याशी गीता देवी से आगे चल रही है.
बहराइच नगर निकाय मतगणना अपडेट
सदर नगर पालिका से भाजपा आगे, नानपारा नगर पालिका से निर्दलीय आगे, पयागपुर नगर पंचायत से सपा आगे, जरवल नगर पंचायत से सपा आगे, कैसरगंज नगर पंचायत से भाजपा आगे, रूपईडीहा नगर पंचायत से भाजपा आगे, रिसिया नगर पंचायत से भाजपा आगे, मिहीपुरवा नगर पंचायत से भाजपा आगे.
बांदा अध्यक्ष पद अपडेट
कांग्रेस-1035, सपा-7059, भाजपा-7817, बसपा-620. बीजेपी सपा प्रत्याशी से 758 वोट से आगे.
बीजेपी प्रत्याशी ने जीता अयोध्या मेयर का चुनाव
अयोध्या नगर निगम में महापौर पद पर बीजेपी के गिरीशपति त्रिपाठी ने जीत दर्ज की है.
झांसी नगर निगम में महापौर पद पर भाजपा प्रत्याशी बिहारी लाल आर्य ने जीत हासिल की है. उत्तर प्रदेश बीजेपी के ऑफिशियल ट्वीटर हैंडल पर इसी लेकर ट्वीट किया गया है.
प्रतापगढ़ में तीसरे चरण की मतगणना का अपडेट
नगरपंचायत डेरवा में जनसत्ता दल आगे, नगरपंचायत कोहड़ौर में निर्दलीय आगे, नगरपंचायत ढखवा में समाजवादी पार्टी आगे, नगरपंचायत मानिकपुर में भाजपा आगे
अयोध्या में 13वें राउंड का अपडेट
अयोध्या नगर निगम में 13वें राउंड में भाजपा के मेयर प्रत्याशी महंत गिरीशपति त्रिपाठी 32144 वोट से आगे, भाजपा- 70644, सपा- 38500
बहराइच में भाजपा जिला उपाध्यक्ष और सीओ के बीच कहासुनी
बहराइच में मतगणना स्थल पर भाजपा जिला उपाध्यक्ष और सीओ के बीच कहासुनी हो गई. जिला उपाध्यक्ष राहुल राय और सीओ सिटी के बीच बहसबाजी देखने को मिली. कार्यकर्ताओं और पुलिस के जवानों ने मामला शांत करवाया.
वाराणसी के इस वॉर्ड में हुई बीजेपी की जीत
वाराणसी में पांडेयपुर वार्ड से 2400 के भारी अंतर से भाजपा के पार्षद प्रत्याशी अशोक मौर्य चुनाव जीते
गाजियाबाद के 12वें राउंड का अपडेट
लोनी नगर पालिका में आप- 4074, आरएलडी- 60506, भाजपा- 52700, बसपा- 14789, एआईएमआईएम- 4003, कांग्रेस- 3191. लोनी नगर पालिका से RLD की रंजीता धामा बीजेपी के पुष्पा प्रधान से 4964 वोट से आगे. गाजियाबाद में अभी तक भाजपा ने 21 वार्डों पर जीत दर्ज की है.
वाराणसी के तीसरा राउंड का अपडेट
कांग्रेस के अनिल श्रीवास्तव- 11214, बीजेपी के अशोक तिवारी- 37425, सपा के ओम प्रकाश सिंह- 19238, आप के शारदा टंडन- 903, बीएसपी के सुभाष चंद माझी- 4167, सुभासपा के आनंद कुमार तिवारी- 1205, निर्दलीय शंख ओम प्रकाश चौरसिया- 363, निर्दलीय हल दीपक लाल- 265, निर्दलीय सीतारा वीरेंद्र कुमार गुप्ता- 564, निर्दलीय शहनाई शमशेर खान- 207, निर्दलीय वायुयान हरीश मिश्रा- 499, नोटा-576
प्रतापगढ़ में द्वितीय चरण की मतगणना
नगरपंचायत अंतू में भाजपा आगे, नगरपंचायत कोहडौर में निर्दलीय आगे, नगरपंचायत कटरा मेदनीगंज में बीजेपी आगे, नगरपंचायत रामगंज में बीजेपी के आगे, नगरपंचायत गड़वारा में भाजपा आगे, नगरपंचायत लालगंज में कांग्रेस आगे, नगरपंचायत पृथ्वीगंज निर्दलीय आगे
फर्रुखाबाद सदर नगर पालिका के पहले राउंड का अपडेट
बसपा प्रत्याशी वत्सला अग्रवाल 8243, सपा प्रत्याशी एकता सिंह 7950, बीजेपी प्रत्याशी सुषमा गुप्ता को मिले 7218 वोट, कांग्रेस प्रत्याशी मुमताज बेगम 240, आम आदमी पार्टी की राधा श्रीवास्तव 551, बसपा प्रत्याशी 293 वोटों से आगे
वाराणसी के गंगापुर नगर पंचायत अध्यक्ष में चौथे राउंड का अपडेट
समाजवादी पार्टी की गीता देवी- 785, बीजेपी की स्नेहलता सेठ- 932, कांग्रेस के संगीत- 562, आप की पुष्पा- 05, नोटा- 3, चौथे चक्र की मतगणना के बाद बीजेपी की स्नेहलता 147 वोटों से सपा प्रत्याशी गीता देवी से आगे चल रही हैं.
वाराणसी नगर निगम चुनाव रिजल्ट
गोविंद प्रसाद सिंह वार्ड 49 पिसौर वाराणसी 480 वोटों से विजयी, वार्ड नंबर 82 सूर्य कुंड से भाजपा प्रत्याशी अनंत राज गुप्ता विजयी
लखनऊ में जश्न मनाने की अनुमति नहीं- डीएम
उत्तर प्रदेश नगरपालिका चुनाव के लिए मतगणना जारी है और दोपहर 3 बजे तक काउंटिंग के पूरा होने की उम्मीद है. वहीं लखनऊ के डीएम सूर्य पाल गंगवार ने कहा कि मतगणना आज दोपहर 2-3 बजे तक पूरी होने की उम्मीद है. मतगणना की प्रक्रिया सुचारू रूप से चल रही है. किसी भी विजयी उम्मीदवार को जश्न मनाने की अनुमति नहीं है.
वाराणसी नगर निगम चुनाव रिजल्ट
वाराणसी कोनिया से वार्ड नंबर 68 समाजवादी पार्टी अमरदेव सिंह 459 वोट से जीत हासिल की है. उन्होंने पांचवी बार सभासद चुनाव जीता.
गाजियाबाद नगर निगम पार्षद परिणाम
वार्ड 2 निर्दलीय मंजू जीती, वार्ड 23 से निर्दलीय जगत सिंह जीते, वार्ड 3 निर्दलीय मीनल जीती, वार्ड 4 से भाजपा प्रतायशी जीते, वार्ड 16 से नीलम जाटव भाजपा जीती, वार्ड 24 से भाजपा जीती, वार्ड 45 से भाजपा जीती, वार्ड 48 सपा गठबंधन प्रत्याशी जीती, वार्ड 15 से बीजेपी प्रत्याशी जीती, वार्ड 33 से निर्दलीय प्रत्याशी धीरेंद्र यादव(बिल्लू) जीते.
प्रतापगढ़ में पहले चरण की मतगणना पूरी
नगर पालिका परिषद बेल्हा प्रतापगढ़ अध्यक्ष पद पर भाजपा आगे, प्रथम चरण मतगणना में नगरपंचायत कटरा मेदनीगंज में बीजेपी आगे, नगरपंचायत लालगंज में कांग्रेस आगे, नगरपंचायत सिटी में समाजवादी पार्टी आगे, नगरपंचायत कुंडा में जनसत्ता दल आगे, नगरपंचायत सिटी में समाजवादी पार्टी आगे, नगरपंचायत कुंडा में जनसत्ता दल आगे, नगरपंचायत रानीगंज में भाजपा आगे, नगरपंचायत सुवंसा में समाजवादी पार्टी आगे, नगरपंचायत डेरवा में जनसत्ता दल आगे, नगरपंचायत ढखवा में भाजपा आगे, नगरपंचायत कोहड़ौर में निर्दलीय आगे, नगरपंचायत पट्टी में भाजपा आगे, नगरपंचायत रामगंज में भाजपा आगे
कुशीनगर अपडेट
नगर पालिका कुशीनगर में बीजेपी 6747, एसपी 1900, बीएसपी- 1600, बीजेपी प्रत्याशी किरण जायसवाल 4847 मतों से आगे.
मथुरा वृंदावन नगर निगम में राउंड 10 की मतगणना
राउंड 10 में 55659 वोटों से बीजेपी आगे
बीजेपी के विनोद अग्रवाल- 75181, कांग्रेस के राजकुमार रावत- 15162, बीएसपी के राजा मोहतासिम अहमद- 19498, आप के प्रवीण भारद्वाज- 3003, समाजवादी पार्टी के तुलसीराम शर्मा- 6233, कांग्रेस से निष्कासित श्यामसुंदर उपाध्याय उर्फ बिट्टू- 19522
गाजियाबाद में आरएलडी प्रत्याशी आगे
लोनी नगर पालिका अध्यक्ष की मतगणना में आठवें राउंड की गिनती में आरएलडी प्रत्याशी रंजीता धामा 3037 वोटों से आगे चल रहीं हैं.
बहराइच में नगर पालिका अध्यक्ष पद पर भाजपा आगे
बहराइच में नगर पालिका अध्यक्ष पद पर भाजपा आगे, दूसरे चक्र की मतगणना के बाद भाजपा को मिले 6955 मत, दूसरे नंबर पर निवर्तमान चेयरमैन रूबीना रेहान को मिले 3255 मत.
कुशीनगर में तीसरा राउंड
तीसरे राउंड की गिनती फाइनल, 742 वोटों से भाजपा नगर पंचायत अध्यक्ष प्रत्याशी संगीता वर्मा आगे, भाजपा- 3160, सपा- 2418
वाराणसी/गंगापुर के वार्ड 1 से सपा प्रत्याशी नगीना यादव ने 11 मतों से जीत दर्ज की है. वहीं वार्ड 7 से सपा प्रत्याशी चमेला देवी 84 मतों से जीत गई हैं. यहां तीसरे चक्र की मतगणना के बाद बीजेपी की स्नेहलता 45 वोटों से सपा प्रत्याशी गीता देवी से आगे चल रही है.
वहीं कुशीनगर की नगर पंचायत छितौनी में पहला चक्र पूरा हो चुका है. पहले चक्र में भाजपा- 666, सपा- 498, बसपा- 137, कांग्रेस- 363. छितौनी नगर पंचायत में पहले चरण की गिनती जारी है. 168 मतों से भाजपा प्रत्याशी ओमप्रकाश गुप्ता आगे है.
सोनभद्र में क्या अब तक का हाल
सोनभद्र नगरपालिका में सोनभद्र अध्यक्ष पर बीजेपी आगे, डाला नगर पंचायत अध्यक्ष पद के लिये सपा आगे, चोपन नगर पंचायत अध्यक्ष पद के लिए भाजपा समर्थित निषाद पार्टी का प्रत्याशी आगे, ओबरा नगर पंचायत में सपा चल रही आगे, घोरावल नगर पंचायत अध्यक्ष के लिए बसपा आगे, चुर्क नगर पंचायत से भाजपा बढ़ रही आगे, पिपरी नगर पंचायत में भाजपा आगे, रेणुकूट नगर पंचायत अध्यक्ष पद पर भाजपा पीछे, निर्दल ममता सिंह आगे.
गाजियाबाद में 7 राउंड की गिनती जारी
लोनी विधानसभा में भीषण गर्मी के बीच नल काफी तेज चल रहा है. राउंड 6 में बीजेपी 27755, आरएलडी 29984, बीएसपी 8338 पर है. डासना नगर पंचायत चेयरमैन पद की मतगणना पहले राउंड की बाद की स्थिति के मुताबिक भाजपा नीतू सिंह 872, समाजवादी पार्टी प्रवीण 499.
मथुरा वृंदावन नगर निगम में राउंड 8 की मतगणना जारी
यहां 42549 वोटों से बीजेपी आगे, दूसरे नम्बर पर चल रही बीएसपी, बीजेपी के विनोद अग्रवाल को अब तक मिले 59091, कांग्रेस प्रत्याशी राजकुमार रावत 11852, बीएसपी प्रत्याशी राजा मोहतासिम अहमद 16542, आमआदमी पार्टी प्रवीण भारद्वाज 2143, समाजवादी पार्टी के तुलसीराम शर्मा 4921, कांग्रेस से निष्कासित श्याम सुंदर उपाध्याय उर्फ बिट्टू 15265 मत.