क्या डिंपल यादव के रोड शो से होगा सपा को फायदा? मेयर प्रत्याशी के समर्थन में की वोट अपील

By  Shagun Kochhar May 8th 2023 08:03 PM -- Updated: May 8th 2023 08:04 PM

कानपुर: निकाय चुनाव फतेह करने के लिए जहां सीएम योगी आदित्यनाथ धुआंधार रैलियां कर रहे हैं. वहीं सपा भी पीछे नहीं है. सोमवार को सपा प्रमुख अखिलेश यादव की पत्नी और सांसद डिंपल यादव कानपुर की सड़कों पर उतरीं. 


डिंपल यादव ने किया रोड शो

समाजवादी पार्टी की बस में सवार होकर डिंपल यादव ने रोड शो किया. ये रोड शो लगभग 3 घंटे चला. डिंपल यादव ने मेयर प्रत्याशी वंदना बाजपेई और सपा प्रत्याशियों के समर्थन में रोड शो किया. वहीं रोड शो के दौरान उन्होंने सपा की जीत का दावा किया. उन्होंने कहा कि जनता अब बीजेपी के बहकावे में नहीं आएगी. उन्होंने कहा कि लोग सपा के कार्यकाल की बाट जोह रहे हैं अब पूरव से लेकर पश्चिम तक सिर्फ साइकिल चलेगी.



डिंपल यादव ने किए हनुमान मंदिर में दर्शन

वहीं रोड शो के दौरान डिंपल यादव हनुमान मंदिर में दर्शन करने के लिए भी गईं. डिंपल ने किदवई नगर के हनुमान मंदिर में दर्शन किए और आशीर्वाद लिया. बता दें 11 मई को निकाय चुनाव के लिए दूसरी चरण की वोटिंग होनी है. वहीं पहले चरण की वोटिंग 4 मई को हुई थी. 13 मई को दोनों चरणों में हुए मतदान की काउंटिंग होगी. अब देखने वाली बात होगी की डिंपल यादव के इस रोड शो से सपा को कितना फायदा होता है.



Related Post