घोसी विधानसभा उपचुनाव: सपा के बाद बीजेपी ने घोषित किया उम्मीदवार का नाम, होगा टक्कर का मुकाबला!
ब्यूरो: यूपी की घोसी विधानसभा सीट पर उपचुनाव होने जा रहा है. इसके लिए चुनाव आयोग ने तारीखों की घोषणा कर दी है. वहीं पहले सपा और अब बीजेपी ने भी चुनावी मैदान में उतारने के लिए अपने उम्मीदवार के नाम का एलान कर दिया है.
बीजेपी ने दारा सिंह को बनाया उम्मीदवार
बीजेपी ने मऊ जिले के घोसी विधानसभा उपचुनाव में दारा सिंह चौहान को अपना उम्मीदवार घोषित किया है. बता दें दारा सिंह ही सपा छोड़ बीजेपी में शामिल हुए जिससे घोसी विधानसभा सीट खाली हुई. इसके बाद उपचुनाव की घोषणा की गई.
सपा ने बीते दिन घोषित किया था अपना उम्मीदवार
बता दें, बीते दिन सपा ने सुधाकर सिंह को अपना उम्मीदवार घोषित किया था.
5 को वोटिंग 8 को नतीजे
घोसी विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए 10 अगस्त से नामांकन की प्रक्रिया शुरू होगी. वहीं 17 अगस्त को नामांकन की आखिरी तारीख है. वहीं 5 सितंबर को वोटिंग और 8 सितंबर को रिजल्ट आएगा.
कैसे खाली हुई सीट?
दरअसल, घोसी विधानसभा सीट से समाजवादी पार्टी के दारा सिंह विजय हुए थे, लेकिन दारा सिंह के समाजवादी पार्टी से इस्तीफे के बाद घोसी विधानसभा सीट खाली हो गई. जिसपर चुनाव आयोग ने उपचुनाव करवाने के घोषणा की. बता दें समाजवादी पार्टी छोड़ कर दारा सिंह ने बीजेपी का दामन थाम लिया. साथ ही घोसी सीट से इस्तीफा दे दिया.