Ghosi Bypoll: घोसी उपचुनाव के लिए वोटिंग जारी, सुबह 11 बजे तक हुआ 21.57% मतदान
ब्यूरो: मऊ की घोसी विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए मतदान सुबह 7 बजे से जारी है. वोट डालने के लिए मतदाताओं की लंबी कतारें लगी हैं. घोसी विधानसभा मतदान की जुड़ी सभी अपडेट यहां देखें.
सुबह 11 बजे तक का मतदान प्रतिशत
घोसी विधानसभी में सुबह 11 बजे तक 21.57% वोटिंग हुई.
सुबह 9 बजे तक का मतदान प्रतिशत
घोसी उपचुनाव में सुबह 9 बजे तक 9.12% मतदान हो चुका है. वहीं दो बूथों पर ईवीएम मशीन खराब होने की भी खबर सामने आई है. बूथ 61, 9 पर मशीन खराब होने के कारण मतदान रुक गया.
बीजेपी ने दारा सिंह को उतारा मैदान में
बीजेपी ने मऊ जिले के घोसी विधानसभा उपचुनाव में दारा सिंह चौहान को अपना उम्मीदवार घोषित किया है. बता दें दारा सिंह ही सपा छोड़ बीजेपी में शामिल हुए जिससे घोसी विधानसभा सीट खाली हुई. इसके बाद उपचुनाव की घोषणा की गई.
सपा ने सुधाकर सिंह को मैदान में उतारा
वहीं सपा ने सुधाकर सिंह को अपना उम्मीदवार घोषित किया है.
5 को वोटिंग 8 को नतीजे
घोसी विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए 10 अगस्त से नामांकन की प्रक्रिया शुरू हुई. वहीं 17 अगस्त को नामांकन की आखिरी तारीख थी. वहीं आज यानि 5 सितंबर को वोटिंग हो रही है और 8 सितंबर को रिजल्ट आएगा.
कैसे खाली हुई सीट?
दरअसल, घोसी विधानसभा सीट से समाजवादी पार्टी के दारा सिंह विजय हुए थे, लेकिन दारा सिंह के समाजवादी पार्टी से इस्तीफे के बाद घोसी विधानसभा सीट खाली हो गई. जिसपर चुनाव आयोग ने उपचुनाव करवाने के घोषणा की. बता दें समाजवादी पार्टी छोड़ कर दारा सिंह ने बीजेपी का दामन थाम लिया. साथ ही घोसी सीट से इस्तीफा दे दिया.