फर्रूखाबाद से सांसद मुकेश राजपूत संसद परिसर में घायल, CM योगी आदित्यनाथ ने की फोन पर बात
ब्यूरो: Mukesh Rajput News: उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद से बीजेपी सांसद मुकेश राजपूत, गुरुवार को संसद परिसर में धक्कामुक्की के दौरान घायल हो गए। इसके बाद उन्हें फौरन अस्पताल ले जाया गया। दिल्ली के राम मनोहर लोहिया अस्पताल में उनका इलाज जारी है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उनसे फोन पर बात की और उनका हाल जाना।
जानकारी के मुताबिक भाजपा सांसद मुकेश राजपूत को अल्ट्रासाउंड और अन्य मेडिकल टेस्ट के लिए चोट लगने के बाद उन्हें यहां भर्ती कराया गया है। वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी घायल सांसद प्रताप सारंगी और मुकेश राजपूत से फोन पर बात की।
उधर, संसद परिसर स्थित मकर द्वार पर विपक्षी इंडिया गठबंधन और एनडीए सांसदों के बीच हुई धक्का-मुक्की के मामले में शिकायत दर्ज कराने अनुराग ठाकुर, बांसुरी स्वराज समेत तीन सांसद संसद मार्ग पुलिस स्टेशन पहुंचे। इसके बाद कांग्रेस सांसदों का प्रतिनिधिमंडल भी संसद मार्ग थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई।