UP Politics: मिर्जापुर लोकसभा सीट से राजेंद्र एस बिंद का कटा टिकट, समाजवादी पार्टी ने रमेश बिंद को बनाया प्रत्याशी
ब्यूरो: समाजवादी पार्टी ने एक बार फिर टिकट बदला है. सातवें चरण में मिर्जापुर सीट पर चुनाव होना है. सपा ने यहां से पहले राजेंद्र एस बिंद को उम्मीदवार बनाया था. जिनका टिकट काटकर अब भदोही से भारतीय जनता पार्टी के सांसद रमेश बिंद को प्रत्याशी बनाया गया है. रमेश बिंद ने टिकट कटने की वजह से समाजवादी पार्टी ज्वाइन की है. मिर्जापुर में उनके सामने NDA में सहयोगी अपना दल की अनुप्रिया पटेल हैं. दूसरी ओर सपा ने रॉबर्ट्सगंज सीट पर भी टिकट घोषित किया है. यहां भी सपा ने पुराने भाजपाई पूर्व सांसद छोटेलाल खरवार को उम्मीदवार बनाया है.
पूर्वांचल की भदोही लोकसभा सीट से वर्तमान सांसद रमेश बिंद भारतीय जनता पार्टी का दामन छोड़कर सपा की साइकिल पर सवार हो गए हैं. बीजेपी ने इस बार भदोही लोकसभा सीट से अपने प्रत्याशी के चयन में बदलाव किया है और रमेश बिंद की जगह अब विनोद कुमार बिंद को प्रत्याशी के तौर पर भदोही लोकसभा सीट से चुनावी मैदान में उतारा है. टिकट कटने से रमेश में नाराज चल रहे थे और अपनी नाराजगी अपने व्हाट्सएप डीपी पर दिखाते नजर आ रहे थे. उन्होंने अपनी डीपी पर कुछ समय पहले साइकिल लगा ली थी
मंझवां विधायक विनोद बिंद को भाजपा ने दिया है टिकट
2019 लोकसभा चुनाव से पहले बीजेपी ज्वाइन करने वाले रमेश बिंद को भाजपा ने भदोही से प्रत्याशी बनाया था, जहां से रमेश ने बसपा से रंगनाथ मिश्र को हराया और पहली बार सांसद चुने गए थे. मिर्जापुर के रहने वाले रमेश चंद्र 2002 से लेकर 2017 तक मिर्जापुर की ही मंडावा विधानसभा से तीन बार विधायक रहे, लेकिन इस बार भारतीय जनता पार्टी ने भदोही से रमेश बिंद की जगह डॉक्टर विनोद बिंद को प्रत्याशी बनाकर चुनावी मैदान में उतार दिया है. विनोद बिंद वर्तमान समय में निषाद पार्टी से मिर्जापुर की मंझवा विधानसभा सीट से विधायक हैं.
मिर्जापुर से समाजवादी पार्टी ने बनाया प्रत्याशी
दो दिन पहले रमेश चंद्र ने आज अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपनी पिक्चर को हटाते हुए साइकिल की पिक्चर लगा दी थी. जिसके बाद चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया था कि रमेश चंद बिन जल्द ही साइकिल पर सवार हो सकते हैं. सातवें चरण के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई है. 1 जून को भदोही लोकसभा सीट पर भी मतदान होना है. इसके बाद रमेश बिंद को सपा ने उम्मीदवार बना दिया.
सपा ने मिर्जापुर प्रत्याशी के नामांकन करने पर लगाई थी रोक
भदोही लोकसभा सीट को समाजवादी पार्टी ने इंडिया गठबंधन के तहत तृणमूल कांग्रेस को दी है, जहां से यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री कमलापति त्रिपाठी के पोते ललितेश पतित त्रिपाठी को ममता बनर्जी ने उम्मीदवार के तौर पर चुनावी मैदान में उतारा है. वहीं, सपा ने मिर्जापुर से राजेंद्र एस बिंद को प्रत्याशी के तौर पर टिकट दिया था. राजेंद्र आज अपना नामांकन भी करने वाले थे, लेकिन पार्टी के द्वारा नामांकन करने पर रोक लगा दी गई थी.
यूपी के पूर्वांचल में बिंद जाति सबसे ज्यादा प्रभावशाली जातियों में से एक है. लोकसभा चुनाव से पहले भाजपा ने बिंदी समाज से आने वाली संगीता बलवंत को राज्यसभा सांसद बनाया था. इससे पहले वह गाजीपुर की सदर सीट से 2017 से 22 तक विधायक भी थीं, जबकि रमेश बिंद की जगह पर विनोद को प्रत्याशी बनाया है. ऐसे में रमेश बिंद के भाजपा छोड़ने से सपा को फायदा मिलने के आसार भी नजर आ रहे हैं.