UP Weather: ठंड के बीच होगी बारिश, इन जिलों में बारिश का अलर्ट, जानें लेटेस्ट अपडेट
ब्यूरो: UP Weather: दिसंबर महीना खत्म होने को है और सर्दियां अपने चरम पर हैं। नए साल की दस्तक के साथ ही बारिश की बौछार ठंड बढ़ाने आएगी। मौसम विभाग की तरफ से प्रदेश में बारिश को लेकर ताज़ा अपडेट सामने आया है। मौसम विभाग की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक, 26 दिसंबर से उत्तर प्रदेश में बारिश का दौर शुरू होगा। पश्चिमी यूपी के कई जिलों में कड़ाके की ठंड के बीच बारिश होगी।
मौसम विभाग के अनुमान के अनुसार, 26 और 27 दिसंबर को वेस्टर्न यूपी के अलीगढ़, इटावा, मैनपुरी, फिरोजाबाद, जालौन, हमीरपुर, झांसी समेत कई जिलों में गरज चमक के साथ बारिश होगी। वहीं रविवार देर रात या सुबह के समय प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में कहीं हल्की बारिश तो कहीं छिछला कोहरा दिखाई दे सकता है। वहीं, 23, 24 और 25 दिसंबर को मौसम ऐसा ही रहने का अनुमान है।
कानपुर में सबसे ज्यादा ठंड
लखनऊ के अमौसी मौसम केंद्र की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक शनिवार को यूपी का कानपुर शहर सबसे ज्यादा ठंडा रहा। यहां न्यूनतम तापमान 6.0 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो शुक्रवार की अपेक्षा 0.4 डिग्री सेल्सियस ज्यादा रहा। वहीं बुलंदशहर, नजीबाबाद में भी न्यूनतम तापमान इसी के आसपास रिकॉर्ड हुआ।