तेंदुए को पकड़ने के जाल में एक ग्रामीण मुर्गा चुराने के चक्कर में पूरी रात कैद

By  Bhanu Prakash February 24th 2023 01:15 PM

दरअसल मामला अगौता थाना क्षेत्र के गांव बिसुदरा का है

 जहां ग्राम प्रधान हरिओम चौहान ने वन विभाग के अधिकारियों को गांव में तेंदुआ आने की सूचना दी थी

जिसके बाद वन विभाग की टीम ने गांव के कई खेतों में तेंदुए को पकड़ने के लिए जहां जाल बिछाया तो वही एक पिंजरा भी लगा दिया


जहां पिंजरे में एक जिंदा मुर्गा टांगा गया जिससे जल्द तेंदुआ पकड़ा जा सके लेकिन बीती रात पिंजरे में तेंदुआ तो कैद नहीं हुआ हां एक ग्रामीण मुर्गा चुराने के चक्कर में पूरी रात जरूर कैद रहा

 जैसे ही ग्रामीण ने मुर्गा चुराने की कोशिश की तो बाहर पिंजरे का गेट गिर गया जिससे ग्रामीण पिंजरे में ही कैद हो गया

 वही जैसे ही आज सुबह मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने पिंजरे में एक ग्रामीण को देखा तो वहां पिंजरे में कैद ग्रामीण को देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी

वहीं वन विभाग के कर्मचारियों ने बेचारे मुर्गा चुराने घुसे ग्रामीण को बाहर निकाला

 वही वनरक्षक तेज बहादुर सिंह का कहना है कि तेंदुए को पकड़ने के लिए जाल व पिंजरा लगाकर 5 सदस्यों की टीम गांव में तैनात कर दी गई है

संबंधित खबरें