Agra: ताजमहल को बम से उड़ाने की धमकी, ई-मेल में लिखा- 'बम लगा है, सुबह नौ बजे फटेगा'

By  Md Saif December 3rd 2024 04:20 PM

ब्यूरो: Agra: आज यानी मंगलवार दोपहर को आगरा में ताजमहल को बम से उड़ाने की धमकी मिली। यह धमकी टूरिज्म विभाग के पास मेल के द्वारा मिली। मेल में लिखा था कि ताजमहल में बम लगा है जो सुबह नौ बजे फटेगा। धमकी भरा मैसेज मिलते ही ताजमहल कैंपस की सुरक्षा बढ़ा दी गई। सीआईएसएफ और एएसआई के जवानों ने पूरे कैंपस की जांच की।

 

जिस समय बम की धमकी मिली, उस दौरान ताजमहल में लगभग एक हजार टूरिस्ट मौजूद थे। भगदड़ जैसे हालात पैदा न हो, इसलिए फोर्स ने एकसाथ कुछ भी अनाउंस नहीं किया। दोपहर एक बजे से ताज परिसर में सर्चिंग का काम जारी था। डॉग स्क्वायड की टीम ने तलाशी अभियान चलाया, फिलहाल बम स्क्वायड को नहीं बुलाया गया था। ताज परिसर और उसके पास से कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है। एसीपी ताज सुरक्षा सैयद अरीब अहमद ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। ताजमहल के पास सुरक्षा एजेंसियां तैनात हैं।

 

उत्तर प्रदेश टूरिज्म की डिप्टी डायरेक्टर दीप्ति वत्स ने कहा कि मंगलवार सुबह ईमेल के जरिए ताजमहल को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी। टूरिज्म विभाग को ईमेल मिला था, इसके बाद एएसआई, पुलिस और सीआईएसएफ को इस बारे में सूचना दी गई। यह मेल कहां से आया है, इसके पीछे कौन है, ये सब अभी सामने नहीं आया। हालांकि, ये पहली बार नहीं है जब ताजमहल को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। इससे पहले भी ऐसे धमकी भरे मैसेज और कॉल आ चुके हैं।

संबंधित खबरें