ब्यूरो: Agra: आज यानी मंगलवार दोपहर को आगरा में ताजमहल को बम से उड़ाने की धमकी मिली। यह धमकी टूरिज्म विभाग के पास मेल के द्वारा मिली। मेल में लिखा था कि ताजमहल में बम लगा है जो सुबह नौ बजे फटेगा। धमकी भरा मैसेज मिलते ही ताजमहल कैंपस की सुरक्षा बढ़ा दी गई। सीआईएसएफ और एएसआई के जवानों ने पूरे कैंपस की जांच की।
उत्तर प्रदेश: आगरा में ताज महल को आज ईमेल के ज़रिए बम से उड़ाने की धमकी मिली।ACP ताज सुरक्षा सैयद अरीब अहमद ने बताया, "पर्यटन विभाग को ईमेल मिला है। उसके आधार पर ताजगंज थाने में मामला दर्ज किया जा रहा है। आगे की जांच की जा रही है..."(तस्वीरें: ACP ताज सुरक्षा सैयद अरीब अहमद) pic.twitter.com/fpMtCpUA68
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 3, 2024
जिस समय बम की धमकी मिली, उस दौरान ताजमहल में लगभग एक हजार टूरिस्ट मौजूद थे। भगदड़ जैसे हालात पैदा न हो, इसलिए फोर्स ने एकसाथ कुछ भी अनाउंस नहीं किया। दोपहर एक बजे से ताज परिसर में सर्चिंग का काम जारी था। डॉग स्क्वायड की टीम ने तलाशी अभियान चलाया, फिलहाल बम स्क्वायड को नहीं बुलाया गया था। ताज परिसर और उसके पास से कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है। एसीपी ताज सुरक्षा सैयद अरीब अहमद ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। ताजमहल के पास सुरक्षा एजेंसियां तैनात हैं।
#WATCH उत्तर प्रदेश: आगरा में ताज महल को आज ईमेल के ज़रिए बम से उड़ाने की धमकी मिली।ACP ताज सुरक्षा सैयद अरीब अहमद ने बताया, "पर्यटन विभाग को ईमेल मिला है। उसके आधार पर ताजगंज थाने में मामला दर्ज किया जा रहा है। आगे की जांच की जा रही है..."(सोर्स: ASI ताजमहल प्रभारी) pic.twitter.com/xUT4dHAmKQ
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 3, 2024
उत्तर प्रदेश टूरिज्म की डिप्टी डायरेक्टर दीप्ति वत्स ने कहा कि मंगलवार सुबह ईमेल के जरिए ताजमहल को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी। टूरिज्म विभाग को ईमेल मिला था, इसके बाद एएसआई, पुलिस और सीआईएसएफ को इस बारे में सूचना दी गई। यह मेल कहां से आया है, इसके पीछे कौन है, ये सब अभी सामने नहीं आया। हालांकि, ये पहली बार नहीं है जब ताजमहल को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। इससे पहले भी ऐसे धमकी भरे मैसेज और कॉल आ चुके हैं।