BSP से निष्कासित आकाश आनंद ने बदला अपने X अकाउंट का बायो, क्या है आकाश का इरादा?

By  Md Saif March 4th 2025 12:09 PM

ब्यूरो: UP Newsइन दिनों बसपा प्रमुख मायावती और उनके भतीजे आकाश आनंद का नाम सुर्खियों में है। आकाश आनंद जितनी तेजी से सियासत की ऊंचाईयों को छू रहे थे, उतनी ही जल्दी उनकी इस यात्रा पर ब्रेक लग गया। बता दें कि रविवार को मायावती ने आकाश आनंद को पार्टी के नेशनल कोऑर्डिनेटर और अपने उत्तराधिकारी समेत सभी पदों से हटा दिया और सोमवार को उन्हें बसपा से बाहर का रास्ता भी दिखा दिया। मायावती के इस कदम की किसी को भनक नहीं थी। मायावती के इस फैसले के बाद सियासी घमासान मच गया है। बसपा से निष्कासित होने के बाद आकाश आनंद ने अपना एक्स अकाउंट का बायो अपडेट किया है।

  

बहुजन समाज पार्टी से निष्कासित होने के बाद आकाश आनंद ने अपने एक्स बायो में लिखा "बाबा साहब के विजन का एक युवा समर्थक"

   

मायावती ने आकाश को पार्टी से निकालते हुए क्या कहा 

मायावती ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक के बाद एक पोस्ट कर कहा ''बसपा की अखिल भारतीय स्तर की बैठक में कल श्री आकाश आनंद को पार्टी हित से अधिक पार्टी से निष्कासित अपने ससुर श्री अशोक सिद्धार्थ के प्रभाव में लगातार बने रहने के कारण नेशनल कोऑर्डिनेटर सहित सभी जिम्मेदारियों से मुक्त कर दिया गया था, जिसका उसे पश्चाताप करके अपनी परिपक्वता दिखानी थी.''

उन्होंने एक अन्य पोस्ट में कहा, ''लेकिन, इसके विपरीत श्री आकाश ने जो अपनी लंबी-चौड़ी प्रतिक्रिया दी है, वह उसके पछतावे व राजनीतिक परिपक्वता का नहीं बल्कि उसके ससुर के ही प्रभाव वाला ज्यादातर स्वार्थी, अहंकारी व गैर-जिम्मेदाराना बयान है, जिससे बचने की सलाह मैं पार्टी के ऐसे सभी लोगों को देने के साथ उन्हें दंडित भी करती रही हूं.''

  

''अतः परमपूज्य बाबा साहेब डा. भीमराव आंबेडकर के आत्म-सम्मान व स्वाभिमान आंदोलन के हित में तथा मान्यवर श्री कांशीराम जी की अनुशासन की परंपरा को निभाते हुए श्री आकाश आनंद को, उनके ससुर की तरह, पार्टी व आंदोलन के हित में पार्टी से निष्कासित किया जाता है.''

संबंधित खबरें