UP में बारिश को लेकर अलर्ट! आने वाले तीन दिनों तक छाए रहेंगे बादल

By  Shagun Kochhar April 25th 2023 01:21 PM

ब्यूरो: उत्तर प्रदेश में लगातार मौसम अपने रंग बदल रहा है. कभी धूप, कभी आंधी तो कभी बारिश देखने को मिल रही है. इसी बीच मौसम विभाग ने 28 अप्रैल तक इसी तरह मौसम के बदलने का अनुमान जताया है.


मौसम केंद्र के मुताबिक, 27 अप्रैल तक प्रदेश में तापमान में गिरावट देखी जा सकती है. जानकारी के मुताबिक, ये पश्चिमी विक्षोभ का असर है. जिसकी वजह से मौसम में ये बदलाव देखा जा रहा है. पश्चिमी उत्तर प्रदेश के बाद पूर्वी उत्तर प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हुआ है.


सोमवार को हुई ओलावृष्टि

बीते दिन की बात करें तो दोपहर के बाद तेज आंधी और बिजली कड़की जिसके बाद बारिश हुई. वहीं जालौन और मध्य यूपी के जिलों में ओले भी गिरे.


आज यानी मंगलवार को पूर्वी अंचलों में बारिश के आसार हैं. वहीं 26 अप्रैल को मौसम साफ बना रह सकता है. इसके बाद 27 और 28 अप्रैल को बादल छाए रहने की संभावना जताई जा रही है. बारिश भी हो सकती है.

संबंधित खबरें