ब्यूरो: उत्तर प्रदेश में लगातार मौसम अपने रंग बदल रहा है. कभी धूप, कभी आंधी तो कभी बारिश देखने को मिल रही है. इसी बीच मौसम विभाग ने 28 अप्रैल तक इसी तरह मौसम के बदलने का अनुमान जताया है.
मौसम केंद्र के मुताबिक, 27 अप्रैल तक प्रदेश में तापमान में गिरावट देखी जा सकती है. जानकारी के मुताबिक, ये पश्चिमी विक्षोभ का असर है. जिसकी वजह से मौसम में ये बदलाव देखा जा रहा है. पश्चिमी उत्तर प्रदेश के बाद पूर्वी उत्तर प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हुआ है.
Recent Satellite imagery shows persistence of moderate to intense convective clouds and possibility of Rainfall with thunderstorms, lightning, gusty winds/hailstorms at isolated places over East U. P., East M. P., J &K, Ladakh,
— India Meteorological Department (@Indiametdept) April 24, 2023
सोमवार को हुई ओलावृष्टि
बीते दिन की बात करें तो दोपहर के बाद तेज आंधी और बिजली कड़की जिसके बाद बारिश हुई. वहीं जालौन और मध्य यूपी के जिलों में ओले भी गिरे.
आज यानी मंगलवार को पूर्वी अंचलों में बारिश के आसार हैं. वहीं 26 अप्रैल को मौसम साफ बना रह सकता है. इसके बाद 27 और 28 अप्रैल को बादल छाए रहने की संभावना जताई जा रही है. बारिश भी हो सकती है.