AI इंजीनियर का सुसाइड, पत्नी और जौनपुर की फैमली कोर्ट की जज पर आरोप, वीडियो-24 पेज का लेटर जारी किया

By  Md Saif December 11th 2024 11:10 AM

ब्यूरो: Atul Subhash Case: बेंगलुरु में एक एआई इंजीनियर के सुसाइड का मामला सामने आया है। 34 साल के अतुल सुभाष ने 9 दिसंबर को 1.20 घंटे का वीडियो और 24 पेज का लेटर जारी कर कहा कि उनके पास सुसाइड के अलावा कोई और विकल्प नहीं बचा है। सुभाष ने पत्नी निकिता सिंघानिया, सास, साले और चचेरे ससुर को मौत का जिम्मेदार बताया है। अतुल ने यूपी के जौनपुर की एक जज पर भी गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने अपने सुसाइड नोट में लिखा कि जज ने मामले को रफा-दफा करने के लिए 5 लाख रुपये मांगे थे।

  

जानिए पूरा मामला

मूलरूप से बिहार के रहने वाले अतुल ने साल 2019 में एक मैट्रिमोनी साइट से मैच मिलने के बाद शादी की थी। अगले साल ही उन्हें बेटा हुआ था। अतुल ने जारी किए हुए वीडियो में बताया है कि उनकी पत्नी और उसका परिवार हमेशा पैसों की डिमांड करता रहता था। उन्होंने अपनी पत्नी के परिवार को लाखों रुपये दिए थे, लेकिन साल 2021 में जब उन्होंने और पैसे देना बंद कर दिए तो पत्नी बेटे को लेकर बेंगलुरु छोड़कर चली गई।

अतुल ने बताया कि मैं उसे हर महीने 40 हजार रुपये मेंटेनेंस देता हूं, लेकिन अब वो बच्चे को पालने के लिए खर्च के तौर पर 2-4 लाख रुपये महीने की डिमांड कर रही है। अतुल ने कहा कि मेरी पत्नी मुझे मेरे बेटे से न तो मिलने देती है, न कभी बात कराती है। पूजा या कोई शादी हो, निकिता हर बार कम से कम 6 साड़ी और एक गोल्ड सेट मांगती थी। मैंने अपनी सास को 20 लाख रुपये से ज्यादा दिए, लेकिन उन्होंने कभी नहीं लौटाए।

  

पत्नी ने दहेज और पिता की हत्या का आरोप लगाकर केस दर्ज कराया

अतुल ने बताया कि उनके परिवार और उनके खिलाफ कई मामले दर्ज कराए। इसमें मर्डर और अप्राकृतिक सेक्स का केस भी शामिल था। उनकी पत्नी ने आरोप लगाया कि उन्होंने 10 लाख रुपये दहेज की मांग की थी, जिसके चलते उसके पिता का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया।

अतुल ने कहा कि यह आरोप किसी फिल्म की खराब कहानी जैसा है, क्योंकि मेरी पत्नी पहले ही कोर्ट में सवाल-जवाब में इस बात को स्वीकार कर चुकी है कि उसके पिता लंबे समय से गंभीर बीमारी से जूझ रहे थे और पिछले 10 साल से दिल की बीमारियों और डायबिटीज के लिए AIIMS में उनका इलाज चल रहा था। डॉक्टरों ने उन्हें जीने के लिए कुछ ही महीने का समय दिया था, तभी हमने जल्दबाजी में शादी की थी।

  

जज पर लगाए 5 लाख रुपये रिश्वत लेने के आरोप


अतुल ने जौनपुर की प्रिंसिपल फैमिली कोर्ट जज रीता कौशिक पर चौंकाने वाले आरोप लगाए हैं। अतुल ने अपने आखिरी नोट में आरोप लगाया है कि जज रीता कौशिक ने इस मामले को रफा-दफा करने के लिए उससे 5 लाख रुपये की मांग की थी। अतुल ने कोर्ट में लिखा है कि उसे उत्तर प्रदेश कोर्ट पर विश्वास नहीं है। ऐसे में उसके मरने के बाद इस केस को कर्नाटक के कोर्ट में चलाया जाए और उसके ससुराल वालों को जौनपुर से यहां बुलाया जाए।

संबंधित खबरें