Atul Subhash Case: अब निकिता सिंघानिया और उसका परिवार पहुंचा इलाहाबाद HC, दाखिल की ये याचिका

By  Md Saif December 14th 2024 02:19 PM

ब्यूरो: Atul Subhash Case: बेंगलुरु में काम करने वाले इंजीनियर अतुल सुभाष की आत्महत्या मामले में हर रोज नई अपडेट सामने आती है। आज आत्महत्या के मामले में गिरफ्तारी से बचने के लिए अतुल सुभाष के ससुराल वालों ने इलाहाबाद हाईकोर्ट में अग्रिम जमानत याचिका दाखिल की है। आरोपी पत्नी निकिता सिंघानिया, सास निशा, साले अनुराग और चाचा ससुर सुशील ने याचिका दाखिल की है।


बेंगलुरु में मामला दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। बेंगलुरु पुलिस जौनपुर पहुंची, लेकिन निकिता के घर पर ताला लगा मिला। क्योंकि उसकी मां निशा और भाई अनुराग कुछ दिन पहले ही निकल गए थे। पुलिस ने वहां नोटिस चिपकाया था, जिसमें उन्हें बेंगलुरु के केस में बयान देने के लिए कहा गया था। निकिता द्वारा दायर याचिका पर इलाहाबाद हाई कोर्ट बुधवार को सुनवाई कर सकता है। मौजूदा समय में, जौनपुर की अदालत में अतुल पर तीन मामलों की सुनवाई चल रही है, जिनमें दहेज उत्पीड़न व मारपीट के मामले प्रमुख हैं। अदालत ने अगली सुनवाई की तारीख 12 जनवरी 2025 को निर्धारित की है।

संबंधित खबरें