BJP के सबसे पुराने कार्यकर्ता के निधन पर सीएम योगी ने जताया दुख, जानें कौन थे भुलई भाई?

By  Md Saif November 1st 2024 12:52 PM -- Updated: November 1st 2024 12:54 PM

ब्यूरो: Bhulai Bhai Passesd Away: बीजेपी के सबसे पुराने कार्यकर्ता में से एक रहे भुलई भाई का 111 साल की उम्र में निधन हो गया। उन्होंने यूपी के कप्तानगंज के पराग छपरा में 31 अक्टूबर, शाम 6 बजे अंतिम सांस ली। उनका असली नाम श्री नारायण था, लेकिन वे भुलई भाई के नाम से मशहूर थे। कोरोना काल के दौरान भुलई भाई चर्चा में आए थे, जब पीएम मोदी ने खुद उनसे बात करके हालचाल जाना था। उनके निधन पर प्रदेश के मुख्यमंत्री सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी शोक व्यक्त किया। सीएम योगी ने एक्स पर पोस्ट कर उनके निधन पर श्रद्धांजलि अर्पित की।

        

कौन थे भुलई भाई

पंडित दीनदयाल उपाध्याय को मानने वाले भुलई भाई बतौर शिक्षा अधिकारी अपनी सेवा दे चुके हैं। साल 1974 में राजनीति में आने पर उन्होंने अपनी नौकरी छोड़ दी थी। उन्होंने देवरिया जिले से दो बार लगातार चुनाव जीतने में सफलता हासिल की। जनसंघ ने उन्हें टिकट देकर मैदान में उतारा था। जब साल 2022 में सीएम योगी ने दूसरी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी, तब उन्हें समारोह में खास मेहमान के तौर पर बुलाया गया था। लखनऊ में आयोजित एक कार्यक्रम में अमित शाह ने मंच से नीचे उतरकर उन्हें सम्मानित किया था।

    

सीएम योगी ने जताया दुख

सीएम योगी ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा "भारतीय जनता पार्टी के सबसे पुराने कार्यकर्ताओं में एक एवं पूर्व विधायक श्री नारायण जी उर्फ 'भुलई भाई' का निधन अत्यंत दुखद और भाजपा परिवार के लिए अपूरणीय क्षति है। उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि! प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत पुण्यात्मा को अपने श्री चरणों में स्थान तथा उनके शोकाकुल परिजनों और समर्थकों को यह दुख सहने की शक्ति प्रदान करें।...ॐ शांति!"

संबंधित खबरें