यूपी विधानमंडल: बजट सत्र की अधिसूचना जारी, 20 फरवरी से होगी शुरुआत
लखनऊ: यूपी विधानमंडल का बजट सत्र आगामी 20 फरवरी से शुरू होगा। बजट सत्र के लिए विधानसभा और विधान परिषद की ओर से बुधवार यानी 8 फरवरी को अधिसूचना जारी की गई।
आपको बता दें कि बजट सत्र के पहले दिन राज्यपाल आनंदीबेन पटेल का विधानमंडल के संयुक्त सत्र में अभिभाषण होगा। हालांकि अभी सत्र का विस्तृत कार्यक्रम तय नहीं हुआ है, लेकिन, 21 या 22 फरवरी को वित्त वर्ष 2023-24 का बजट पेश किया जा सकता है।
गौरतलब है कि वित्त मंत्री सुरेश खन्ना का कहना है कि राज्यपाल की मंज़ूरी के बाद तय होगा कि बजट किस दिन पेश किया जाएगा।
ये भी पढ़ें:- दिल्ली का रास्ता लक्ष्मणपुर होकर जाता है !
बजट सत्र से पहले 10, 11 और 12 फरवरी को यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट भी होनी है, जिसको लेकर यूपी के मुख्यमंत्री की निगरानी में तमाम मंत्रियों और आला-अधिकारियों ने ख़ूब ज़ोर-आज़माइश की है। इस बाबत कई विदेशी यात्राएं भी की जा चुकी हैं, ताकि किसी भी क़ीमत पर निवेशकों को रिझाया जा सके और युवाओं को ज़्यादा से ज़्यादा रोज़गार की संभावनाओं को खोला जा सके।
वहीं दूसरी तरफ़ प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव बार-बार इस समिट को लेकर निशाना साधते रहे हैं। ऐसी में ये मुम्किन है कि आगामी बजट सत्र काफी हंगामेदार रहे।