अपराधियों के लिए खतरे की घंटी! सीएम योगी ने बनाई हर जिले में 'अभेद नाकेबंदी योजना'

By  Md Saif December 10th 2024 01:06 PM

ब्यूरो: UP: प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सख्त कानून व्यवस्था के लिए जाने जाते हैं। सीएम योगी की पहचान अपराध के प्रति जीरो टॉलरेंस रखने और कानून व्यवस्था की तरफ ध्यान बनाए रखने की है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्रदेश की कानून व्यवस्था को धार देने के लिए नई योजना लाने की तैयारी में हैं। इसके तहत हर जिले में नाकेबंदी की योजना बनाई जाएगी, जिसके तहत कोई भी घटना होने पर सीमाओं को तुरंत सील किया जा सकेगा, जिससे अपराधी भाग न सके।

  

इस संबंध में यूपी के डीजीपी ने नाकेबंदी की योजना बनाने और चेकिंग की थ्री लेयर व्यवस्था लागू करने के निर्देश दिए हैं। अपराध होते ही जिले की सीमाएं सील होंगी। सभी जिला पुलिस प्रमुखों से अपने यहां नाकेबंदी की योजना तैयार कर उसे लागू करने के निर्देश दिए गए हैं। योजना के तहत नाकाबंदी कैसे की जाएगी, नाकाबंदी के दौरान हॉट स्पॉट्स पर तैनात पुलिसकर्मी किन-किन हथियारों से लैस होंगे, इसे लेकर डीजीपी की तरफ से निर्देश दिए गए हैं।

  

इस योजना के तहत अपराध होते ही एक साथ जिला, रेंज और जोन की सीमाओं को सील कर अपराधियों की तलाशी थ्री लेयर चेकिंग से होगी। जिले के सभी थाना क्षेत्रों के प्रवेश और निकास मार्गों को चिन्हित कर उन्हें भी योजना में शामिल किया जाएगा।

संबंधित खबरें