CM योगी ने गृह मंत्री अमित शाह समेत इन बड़े नेताओं को दिया महाकुंभ का निमंत्रण
ब्यूरो: Delhi: यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने दिल्ली में गृह मंत्री अमित शाह और पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मुलाकात की। सीएम योगी ने मुलाकात कर प्रयागराज महाकुंभ 2025 का औपचारिक न्यौता दिया। वहीं गृह मंत्री अमित शाह और सीएम योगी की इस बैठक को लेकर राजनीतिक गलियारों में कई कयास लगाए जा रहे हैं।
सीएम योगी ने शनिवार, 28 दिसंबर को पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, मिजोरम के नवनिर्वाचित राज्यपाल जनरल वीके सिंह (सेवानिवृत्त), रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा को भी प्रयागराज महाकुंभ 2025 का निमंत्रण दिया। महाकुंभ का आयोजन 12 साल में एक बार होता है। 13 जनवरी 2025 से शुरू होने वाले महाकुंभ का समापन 26 जनवरी को होगा। प्रदेश की योग सरकार इस आयोजन को सफल बनाने के लिए हर कोशिश कर रही है।
साथ ही गृहमंत्री अमित शाह के साथ सीएम योगी की इस मुलाकात को सिर्फ महाकुंभ के न्यौते तक सीमित नहीं माना जा रहा है। कयास लगाए जा रहे हैं कि दोनों नेताओं के बीच सुरक्षा व्यवस्थाओं में करोड़ों श्रद्धालुओं के आगमन को सुचारु बनाने के लिए विस्तृत चर्चा हुई है।