ब्यूरो: Delhi: यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने दिल्ली में गृह मंत्री अमित शाह और पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मुलाकात की। सीएम योगी ने मुलाकात कर प्रयागराज महाकुंभ 2025 का औपचारिक न्यौता दिया। वहीं गृह मंत्री अमित शाह और सीएम योगी की इस बैठक को लेकर राजनीतिक गलियारों में कई कयास लगाए जा रहे हैं।
आज नई दिल्ली में माननीय केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह जी से शिष्टाचार भेंट की।अपना बहुमूल्य समय प्रदान करने हेतु आपका हार्दिक आभार!@AmitShah pic.twitter.com/tFPgrzFqM0
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) December 28, 2024
सीएम योगी ने शनिवार, 28 दिसंबर को पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, मिजोरम के नवनिर्वाचित राज्यपाल जनरल वीके सिंह (सेवानिवृत्त), रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा को भी प्रयागराज महाकुंभ 2025 का निमंत्रण दिया। महाकुंभ का आयोजन 12 साल में एक बार होता है। 13 जनवरी 2025 से शुरू होने वाले महाकुंभ का समापन 26 जनवरी को होगा। प्रदेश की योग सरकार इस आयोजन को सफल बनाने के लिए हर कोशिश कर रही है।
आज नई दिल्ली में पूर्व राष्ट्रपति माननीय श्री रामनाथ कोविंद जी से शिष्टाचार भेंट की।@ramnathkovind pic.twitter.com/4PJ426hHlE
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) December 28, 2024
साथ ही गृहमंत्री अमित शाह के साथ सीएम योगी की इस मुलाकात को सिर्फ महाकुंभ के न्यौते तक सीमित नहीं माना जा रहा है। कयास लगाए जा रहे हैं कि दोनों नेताओं के बीच सुरक्षा व्यवस्थाओं में करोड़ों श्रद्धालुओं के आगमन को सुचारु बनाने के लिए विस्तृत चर्चा हुई है।