UP: CM योगी का बड़ा ऐलान, परिवार के लिए बोझ नहीं बनेगा बुजुर्गों का इलाज

By  Md Saif December 10th 2024 10:57 AM

ब्यूरो: UP: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गोरखपुर दौरे पर हैं, जहां उन्होंने 70 साल से अधिक आयु के बुजुर्गों को आयुष्मान कार्ड वितरित किए। सीएम योगी ने इस दौरान आयुष्मान भारत योजना की जमकर तारीफ की। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह योजना बुजुर्गों को पांच लाख रुपये तक का फ्री इलाज देती है। इस योजना ने बुजुर्गों को उनके परिवार के साथ जोड़ा है।

सीएम योगी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने साल 2018 में आयुष्मान योजना लागू की थी। यह योजना दुनिया की सबसे बड़ी स्वास्थ्य बीमा योजना है, जिसमें लाभार्थियों को कुछ नहीं देना होता। उनका बस इतना काम है कि हर बार जाकर अपना कार्ड रिन्यू करवा लें। हर साल उन्हें या उनके परिवार के लोगों को पांच लाख रुपये तक फ्री स्वास्थ्य सेवा किसी भी जनपद या प्रदेश में प्राप्त कर सकते हैं।


सीएम योगी ने कहा कि गोरखपुर में 280 अस्पतालों में यह योजना लागू है। इनमें से 191 सरकारी अस्पताल हैं और बाकी निजी अस्पताल हैं। बुजुर्गों के लिए यह योजना लाभकारी है, उन्हें परिवार के ऊपर कोई बंधन नहीं मानना चाहिए, बल्कि उन्हें परिवार के साथ जोड़ने के लिए एक लाभकारी व्यवस्था के साथ जोड़ने का काम सरकार ने किया है कि परिवार के ऊपर का पूरा खर्चा सरकार लेगी। हर बुजुर्ग को हम पांच लाख रुपये का स्वास्थ्य बीमा में फ्री उपचार उपलब्ध कराएंगे।

संबंधित खबरें