टेलीकॉलर कंपनी की महिला कर्मी का धर्मांतरण: टीम हेड पहले राहुल से बना मोहम्मद राहिल, फिर लड़की का करवाया धर्मांतरण
गाजियाबाद: जिले में सिक्वेंस धर्मांतरण से जुड़ा एक मामला सामने आया है. इस मामले में दिल्ली का रहने वाले एक राहुल नाम के शख्स ने मुस्लिम धर्म अपनाया. राहुल से मोहम्मद राहिल बनने के बाद उसने अपने साथ में जॉब करने वाली नीरू बिष्ट का भी धर्मांतरण करा दिया. क्या होता है सिक्वेंस धर्मांतरण, यहां पढ़ें...
क्या होता है सिक्वेंस धर्मांतरण?
पूरा मामला बताने से पहले आपको बताते है आखिर सिक्वेंस धर्मांतरण क्या होता है. सिक्वेंस धर्मांतरण का मतलब है पहले खुद धर्मांतरण करवाना फिर दूसरे का धर्म बदलवा देना.
जानकारी के मुताबिक, दिल्ली का रहने वाले एक राहुल नाम के शख्स ने मुस्लिम धर्म अपनाया. राहुल से मोहम्मद राहिल बनने के बाद उसने अपने साथ में जॉब करने वाली नीरू बिष्ट का भी धर्मांतरण करा दिया. वहीं नीरू बिष्ट के पिता गंगा सिंह को इसके पीछे देश के खिलाफ साजिश रचने वालों का हाथ होने का शक है. पिता गंगा सिंह के मुताबिक, उनकी बेटी नीरू बिष्ट नोएडा सेक्टर-60 की निजी कंपनी में बतौर टेलीकॉलर जॉब करती है. राहुल अग्रवाल नाम का लड़का भी इसी ऑफिस में बतौर टेलीकॉलर हेड काम करता है. गंगा सिंह ने बताया कि मेरी लड़की पिछले 5-6 महीनों से पूरे परिवार के साथ अजीब तरह का व्यवहार कर रही है. वो कह रही है कि धर्मांतरण करके मुस्लिम बन गई है और अब पूरे परिवार को भी मुस्लिम बन जाना चाहिए.
इस मामले में थाना खोड़ा पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए तीन आरोपियों गिरफ्तार किया है, जिसमें दो आरोपी हिंदू से कन्वर्टेड होकर मुस्लिम बन चुके हैं. पुलिस ने राहुल अग्रवाल उर्फ मोहम्मद राहिल और हरियाणा के पलवल के रहने वाले सौरभ राना उर्फ अब्दुल्ला अहमद के साथ मोहम्मद मुसीर को गिरफ्तार किया है.