करहल में वोटिंग के बीच दलित युवती की हत्या, पिता ने किया बड़ा खुलासा
ब्यूरो: UP: मैनपुरी के करहल इलाके से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। बीते बुधवार को उपचुनाव से पहले दलित लड़की की गैंगरेप के बाद हत्या कर दी गई थी। पुलिस ने इस घटना के संबंध में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया था, जिसके बाद खुलासा हुआ कि दलित युवती की हत्या इसलिए कर दी गई क्योंकि उसने उपचुनाव में सपा को वोट देने से इंकार कर दिया था। फिलहाल पुलिस इस मामले में जांच कर रही है।
जानें पूरा मामला
मृतका के पिता ने बताया था कि 18 नवंबर को उनकी बेटी एक पार्क में बैठी थी, बाइक सवार प्रशांत यादव ने युवती से पूछा कि वह किसे वोट देगी, इस पर युवती ने जवाब दिया कि वह भाजपा को वोट देगी। मृतका के पिता की तरफ से दावा किया गया है कि यह बात सुनकर आरोपी प्रशांत यादव ने उनकी बेटी को धमकी दी। अगले दिन प्रशांत यादव और उसके साथी मोहन कठेरिया ने युवती को अपनी बाइक पर बैठाया। मोहल्ले के लोगों ने उसे जाते हुए देखा लेकिन फिर वह घर नहीं लौटी। परिवार की तरफ से जब पूछताछ की गई, तब प्रशांत के घर से युवती की चप्पल बरामद हुई।
वोटिंग वाले दिन मिली लाश
19 नवंबर को पूरे दिन युवती का पता नहीं चला। लेकिन 20 नवंबर की सुबह उसकी लाश बरनवाल इलाके में नहर के किनारे एक बोरी के अंदर मिली। परिवार ने आरोप लगाया कि अगर पुलिस समय पर कार्रवाई करती, तो उनकी बेटी की जान बच सकती थी। परिवार की शिकायत पर करहल थाने में गैंगरेप और हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। एसपी मैनपुरी विनोद कुमार ने कहा कि परिवार द्वारा भाजपा को वोट देने की बात को हत्या का कारण बताया गया है और इस पहलू पर भी जांच की जा रही है।