देवरिया हत्याकांड मामले में पुलिस ने 16 लोगों को किया गिरफ्तार, गांव में पुलिस फॉर्स तैनात

By  Deepak Kumar October 5th 2023 04:12 PM

देवरिया: यूपी के देवरिया के चर्चित हत्याकांड मामले में पुलिस ने लगातार कार्रवाई करने में जुटी हुई है। इस हत्याकांड मामले में पुलिस ने अभी तक 16 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है और सभी को जेल भेज दिया है। वहीं, इस हत्याकांड मामले के मुख्य आरोपी अभी भी फरार है। पुलिस इन आरोपियों को पकड़ने की लगातार कार्रवाई कर रही है। 

गांव में पुलिस फोर्स तैनात

देवरिया हत्याकांड के बाद गांव में बड़ी संख्या में पुलिसफोर्स की तैनाती की गई है। गांव में तनाव का माहौल बना हुआ है। इस जघन्य वारदात से प्रदेश में हड़कंप मचा हुआ है और कानून व्यवस्था पर सवाल उठ रहे हैं। वहीं, इस मामले के बाद गांव में मातम पसरा हुआ है।

हत्यारोपियों के घरों पर बुलडोजर कार्रवाई की चर्चा 

वहीं, इसी के बाद से हत्यारोपियों के घरों पर बुलडोजर कार्रवाई की चर्चा ने जोर पकड़ लिया। इस पर प्रेमचंद्र यादव की पत्नी ने कहा कि जब तक अवैध निर्माण के सबूत नहीं देंगे तब तक घर गिरने नहीं देंगे। साथ में उन्होंने कहा कि मेरे पति की हत्या हुई है। इसकी भी जांच करवाइ जाए। साथ में शीला यादव ने प्रशासन से अनुरोध है कि घर के कुछ लोगों को जेल से छोड़ दिया जाए ताकि हम अपने पति का क्रिया-कर्म आदि कर सकें।

बता दें कि 2 अक्टूबर को देवरिया जिले के रुद्रपुर थाना क्षेत्र के फतेहपुर के लेहड़ा टोला में जमीन को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया था। इस विवाद में 6 लोगों की मौत हो गई थी। इस जमीन का मामला कोर्ट में चल रहा है। इस हत्याकांड ने उत्तर प्रदेश समेत पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है। 

संबंधित खबरें