कानपुर: जेके मंदिर में ड्रेस कोड सिस्टम लागू, इन कपड़ों पर लगाई रोक, मॉर्निंग वाकर्स पर रहेगी सख्ती

By  Deepak Kumar October 22nd 2023 05:04 PM

ब्यूरोः उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले के जेके मंदिर में ड्रेस कोड सिस्टम लागू कर दिया है। जेके मंदिर प्रबंधन की ओर से सभी श्रद्धालुओं के साथ मॉर्निंग वाकर्स को मर्यादित कपड़े पहनकर आने पर ही प्रवेश दिया गया। इससे पहले कानपुर के बाबा आनंदेश्वर मंदिर में भी ड्रेस कोड सिस्टम लागू किया गया है। 

इन कपड़ों पर लगाई रोक 

मंदिर प्रबंधन की ओर से हाफ, पैंट, बरमूडा, घुटनों के पास से फटी जींस, स्कर्ट और क्राप सहित अन्य प्रकार के कपड़ों के साथ मंदिर में श्रद्धालुओं के प्रवेश करने पर रोक लगा दी है। इसके अलावा जेके मंदिर परिसर में जगह-जगह सूचना बोर्ड भी लगाए गए हैं।

मॉर्निंग वाकर्स के मर्यादित कपड़े होने जरूरी

जेके मंदिर प्रबंधन की ओर से पंकज मिश्रा ने बताया कि मंदिर में प्रवेश के लिए मॉर्निंग वाकर्स के मर्यादित कपड़े होने जरूरी है। अमर्यादित कपड़े पहने हुए श्रद्धालुओं और मॉर्निंग वाकर्स को मंदिर में प्रवेश नहीं मिलेगा। साथ में उन्होंने कहा कि इसको लेकर मंदिर परिसर में सूचना बोर्ड लगाए गए हैं।

संबंधित खबरें