एटा: दो दिनों से हो रही लगातार बारिश के कारण टूटी मकान की दीवार, दादा-पोता नीचे दबे, मासूम की मौत

By  Shagun Kochhar August 24th 2023 01:34 PM -- Updated: August 24th 2023 01:35 PM

एटा: इस बार मानसून ने खूब कहर बरपाया है. बाढ़ के कारण कई गांव तबाह हो गए. पहाड़ों में बुरा हाल है. वहीं ये कहर अभी थमा नहीं है. एटा में तेज बारिश के चलते गुरुवार को एक बड़ा हादसा पेश आया.


दीवार के नीचे दबे नाना-पोता

जिले में दो दिनों से लगातार बारिश हो रही है. इसकी चलते कोतवाली जलेसर क्षेत्र के नूंह खास गांव में एक मकान की दीवार भरभराकर कर गिर गई. वहीं इस हादसे में एक मासूम की दर्दनाक मौत हो गई है.


परिवार का रो-रोकर बुरा हाल

जानकारी के मुताबिक, बच्चा सो रहा था, उसी दौरान मकान की दीवार गिर गई. जिसके नीचे मासूम और उसके दादा दब गए. वहीं दीवार के नीचे दबने के नाती की दर्दनाक मौत हो गई. वहीं नाना गंभीर रूप से घायल हो गए हैं.


हादसे के बाद से मासूम के घर में सभी का रो रोकर बुरा हाल है. परिवार में मातम छा गया है. वहीं सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और टीम ने मृतक किशोर के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा. वहीं घायल दादा का इलाज जारी है.


संबंधित खबरें