Saturday 24th of January 2026

त्रिवेणी के तट पर लगे माघ मेले का बसंत पंचमी स्नान पर्व सकुशल संपन्न, 3.56 करोड़ ने लगाई पुण्य की डुबकी, दशकों का टूटा रिकॉर्ड

Reported by: Gyanendra Kumar Shukla, Editor, PTC News UP  |  Edited by: Dishant Kumar  |  January 24th 2026 12:08 PM  |  Updated: January 24th 2026 12:08 PM

त्रिवेणी के तट पर लगे माघ मेले का बसंत पंचमी स्नान पर्व सकुशल संपन्न, 3.56 करोड़ ने लगाई पुण्य की डुबकी, दशकों का टूटा रिकॉर्ड

प्रयागराज,  प्रयागराज में पावन त्रिवेणी के तट पर आयोजित माघ मेले के चौथे स्नान पर्व बसंत पंचमी पर पुण्य की डुबकी लगाने वालों का जन सैलाब उमड़ा । सरकार एवं प्रशासन की अभूतपूर्व व्यवस्था से माघ मेले में जहां श्रद्धालुओं का नया रिकॉर्ड बना। 

संगम में बसंत पंचमी के स्नान पर्व में 3.56 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं लगाई पुण्य की डुबकी, बना रिकॉर्ड

ज्ञान की देवी मां सरस्वती की आराधना के महापर्व बसंत पंचमी पर त्रिवेणी में पुण्य स्नान के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी है। माघ मेला अधिकारी ऋषिराज का कहना है कि बसंत पंचमी स्नान पर्व पर संगम में 3.56 करोड़ ने आस्था की डुबकी लगाई है। बसंत पंचमी में पुण्य स्नान के इस आंकड़े ने महाकुंभ 2025 की श्रद्धालुओं की संख्या को भी पीछे छोड़ दिया है। उनका यह भी कहना है कि माघ मेला 2026 में अब तक 15 करोड़ से अधिक श्रद्धालु त्रिवेणी में पुण्य की डुबकी लगा चुके हैं। संगम के घाटों पर उमड़ी आस्था की इस लहर से सरकार एवं प्रशासन की अभूतपूर्व व्यवस्था से श्रद्धालुओं में ऊर्जा का संचार हुआ है। 

शंकराचार्य सहित प्रमुख संतो ने भी किया पुण्य स्नान

माघ मेला के चौथे स्नान पर्व पर बसंत पंचमी पर कल्पवासियों सहित मेला क्षेत्र में साधना रत सभी प्रमुख संतो और धर्माचार्यो ने पुण्य की डुबकी लगाई।

पूर्वाम्नाय श्री गोवर्द्धनमठ - पुरी पीठाधीश्वर शंकराचार्य स्वामी निश्चलानंद सरस्वती अपने शिष्यों के साथ त्रिवेणी तट पर पहुंचे। प्रशासन द्वारा निर्धारित स्थान से पैदल चलकर संगम नोज पहुंचे शंकराचार्य स्वामी निश्चलानंद सरस्वती ने पूरी सादगी और आस्था के साथ मां गंगा, यमुना और अदृश्य सरस्वती की पावन धारा में पुण्य स्नान किया। इसके अलावा सभी दंडी स्वामी संतो, रामानंदी और रामानुजाचारी संतो ने भी बसंत पंचमी में गंगा और त्रिवेणी में पुण्य डुबकी लगाई। किन्नर अखाड़े के सदस्य भी पूरे उत्साह और भक्ति के साथ संगम तट पहुंचे और बसंत पंचमी का पुण्य स्नान किया। 

सीएम योगी ने श्रद्धालुओं को दी बधाई

माघ मेले के बसंत पंचमी स्नान पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी संगम में स्नान करने वाले सभी श्रद्धालुओं को बधाई दी है। सीएम योगी ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा कि वसंत पंचमी के पावन अवसर पर आज तीर्थराज प्रयाग में त्रिवेणी में पुण्य स्नान का सौभाग्य प्राप्त कर रहे सभी श्रद्धालुओं को हार्दिक बधाई। पावन संगम में 'आस्था की डुबकी' सभी के लिए शुभ-फलदायी हो, सबकी मनोकामनाएं पूर्ण हों, माँ गंगा से यही प्रार्थना है।

Latest News

PTC NETWORK
© 2026 PTC News Uttar Pradesh. All Rights Reserved.
Powered by PTC Network