गोभी की फसल पर ही चला दिया ट्रैक्टर, दाम न मिलने से नाराज़ हैं किसान
हापुड़/लखनऊ: दिल्ली से सटे यूपी के हापुड़ में किसानों ने गोभी के अच्छे दाम न मिलने पर अपने खेत में ही खड़ी फसल पर ट्रैक्टर चलवा दिया। किसान का कहना है कि बंदगोभी को बाज़ार में ले जाने का दाम भी नहीं मिल पा रहा है, लिहाज़ा उन्होंने मजबूरी में ये असहनीय क़दम उठाया। एक किसान ने अपनी 12 बीघा तो दूसरे गांव के किसान ने अपनी 25 बीघा गोभी के खेत में ट्रैक्टर चलाकर खड़ी फसल को जोत दिया।
जानकारी के मुताबिक़ ततारपुर गांव निवासी किसान विपिन त्यागी ने 11 बीघा खेत में बंद गोभी की खेती की थी, लेकिन मंडी में दाम न मिलने के कारण मजबूरन खेतों में खड़ी फसल को जोतना पड़ रहा है। विपिन त्यागी कहते हैं कि इस बार बहुत मंदा है , गोभी को कोई पूछने वाला नहीं है। विपिन के बकौल काफी मेहनत कर लागत लगाई लेकिन इसके बावजूद, लागत भी नहीं मिल पा रही है, नतीजतन मजबूरन उनको फसल समेत खेत को जोतना पड़ रहा है।
गौरतलब है कि हापुड़ में विपिन त्यागी अकेले ऐसे किसान नहीं है, उनके जैसे और भी किसान हैं, जो अपने खेतों में खड़ी फसल को जोत रहे हैं।
हापुड़ सदर तहसील के बागड़पुर गांव में किसान जितेंद्र सिंह 25 बीघा खेत में लगी बंद गोभी को जोतने में लगे हुए हैं। इनका भी यही हाल है, जितेंद्र कहते हैं कि ‘पिछले साल तो काफी अच्छा था लेकिन इस बार तो बहुत बुरा हाल है, लागत तक नहीं निकल पा रही है, मजबूर होकर खेत को जोतना पड़ रहा है, अब आगे गेहूं की खेती करेंगे।‘
आपको बता दें कि पिछले साल बंद गोभी के दाम 800 से 900 रुपया बोरी था, लेकिन इस बार 70 से 80 रुपये तक ही बिक रहा है, जिसमें किसानों की लागत तक नहीं निकल पा रही है। ऐसे में मजबूरन किसान अपने खेतों में बंदगोभी की खड़ी फसल समेत ही खेत को जोतने के लिए ट्रैक्टर चलाने को मजबूर हैं। इस मामले के सामने आने के बाद प्रशासन और सरकार के ख़िलाफ़ लोग विरोध प्रदर्शन की धमकी भी दे रहे हैं। हालांकि अभी तक इस बाबत प्रशासन या सरकार की तरफ़ से कोई भी प्रतिक्रिया नहीं आई है।
-PTC NEWS