अंसल ग्रुप के खिलाफ FIR दर्ज, CM योगी बोले- 'अंसल सपा की उपज... पाताल से निकालकर सजा देंगे'
ब्यूरो: UP News: अंसल मामले को लेकर सीएम योगी ने सोमवार को लखनऊ विकास प्राधिकरण और रेरा के अफसरों की बैठक बुलाई थी। इसमें उन्होंने अंसल प्रबंधक के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाने के निर्देश दिए थे। अब अंसल ग्रुप के खिलाफ प्रदेश सरकार ने बड़ी कार्रवाई शुरू की है।
यूपी विधानसभा बजट सत्र के दौरान मंगलवार को सीएम योगी के सख्त बयान के बाद लखनऊ पुलिस ने अंसल ग्रुप के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। लखनऊ के गोमतीनगर थाने में सुशील अंसल, प्रणव अंसल, सुनील गुप्ता, विनय सिंह समेत बाकी लोगों के खिलाफ मामला दर्ज हुआ है। आपको बता दें कि अंसल ग्रुप हाल ही में दिवालिया घोषित हुआ है, जिससे तीन हजार से ज्यादा निवेशकों के हजारों करोड़ रुपये फंस गए हैं।
सीएम योगी ने यूपी विधानसभा में कहा कि अंसल ग्रुप ने खरीददारों के साथ धोखा किया है और इसे हमारी सरकार बर्दाश्त नहीं करेगी। सीएम ने कहा कि अंसल ग्रुप के धोखेबाजों को पाताल से भी निकाल लाएंगे। साथ ही आरोप लगाया कि अंसल ग्रुप समाजवादी पार्टी की उपज है। उन्होंने वादा किया कि सरकार कार्रवाई से सुनिश्चित करेगी कि खरीदारों का पैसा मिल जाए।
जानकारी के मुताबिक, सीएम योगी के आदेश के बाद अंसल ग्रुप मामले में केस दर्ज किया गया। लखनऊ विकास प्राधिकरण के अमीन अर्पित शर्मा की तरफ से केस दर्ज किया गया है। अंसल कंपनी के अध्यक्ष सुशील अंसल और उनके बेटे प्रणव अंसल समेत कई लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज किया गया है। सीएम योगी ने सदन में इस मामले में कार्रवाई के सख्त संकेत दिए थे।
बता दें कि साल 1967 में अंसल एपीआई नाम से रियल स्टेट कंपनी रजिस्टर्ड हुई। साल 2025 तक 700 से ज्यादा निवेशकों ने इसमें पैसा लगाया। लखनऊ, दिल्ली-एनसीआर समेत 5 राज्यों में अंसल एपीआई ने अपनी 21 से ज्यादा टाउनशिप बनाई हैं।