Gorakhpur: CM योगी ने जनता दर्शन में सुनी समस्याएं, कहा- 'हर समस्या का समाधान होगा'
ब्यूरो: Gorakhpur: प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज बुधवार को गोरखपुर दौरे पर हैं। सीएम योगी ने गोरखनाथ मंदिर में जनता दर्शन में लोगों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनीं। सीएम योगी ने समस्याएं लेकर आए लोगों से कहा कि घबराइए मत, हर शिकायत पर प्रभावी कार्रवाई सुनिश्चित कराएंगे। हर पीड़ित की समस्या का समाधान कराया जाएगा। जनता दर्शन में सीएम योगी ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि पीड़ित व्यक्ति की समस्या पर संवेदनशीलता से ध्यान दें और जल्द से जल्द निवारण करें।
सीएम योगी ने महंत दिग्विजयनाथ स्मृति भवन के सामने आयोजित जनता दर्शन में करीब 150 लोगों की समस्याएं सुनीं। जनता दर्शन में महिलाओं की संख्या ज्यादा रही। सीएम योगी खुद कुर्सियों पर बैठे लोगों तक गए और सभी की समस्याएं सुनीं।
जनता दर्शन में कुछ लोग इलाज में आर्थिक मदद की गुहार लेकर पहुंचे थे। सीएम योगी ने उनसे कहा कि इलाज में धन की कमी बाधक नहीं होगी। सीएम ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि इलाज में अस्पताल के इस्टीमेट की प्रक्रिया को जल्दी से पूरा कर शासन को भेजें।