गोरखपुर: बीआरडी मेडिकल कॉलेज पहुंचे डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक, देवरिया हत्याकांड में घायल अनमोल से मिले

By  Deepak Kumar October 6th 2023 05:54 PM -- Updated: October 6th 2023 06:03 PM

गोरखपुर: शुक्रवार को यूपी के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक और सांसद रवि किशन बीआरडी मेडिकल कॉलेज पहुंचे। मेडिकल कॉलेज पहुंच उन्होंने देवरिया हत्याकांड में घायल अनमोल से मिले और उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली।

बता दें घायल अनमोल मेडिकल कॉलेज के ट्रामा सेंटर के आईसीयू में वीआईपी बेड नंबर 2 पर भर्ती है। इसके बाद डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने घायल अनमोल के भाई देवेश दुबे को गले लगाया और आश्वासन दिया कि उपचार में किसी तरह की दिक्कत नहीं होने पाएगी। साथ में परिजनों को आश्वस्त किया कि सरकार दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेगी।


देवरिया की दुर्भाग्यपूर्ण घटना पर होगी कठोर कार्रवाई

वहीं, मीडिया से रूबरू होते हुए डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा कि देवरिया की दुर्भाग्यपूर्ण घटना पर कठोर कार्रवाई की जाएगी। समयबद्ध उच्च स्तरीय जांच जारी है। इसकी मॉनिटरिंग भी मेरे द्वारा की जा रही है। किसी भी तरह की देरी या लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी। दोषी अपराधियों को ऐसी सजा मिलेगी कि पीढ़ियां याद करेंगी। साथ में उन्होंने कहा कि इस दुखद घटना में घायल हुए स्वर्गीय दुबे जी के पुत्र का गहन चिकित्सकीय इलाज जारी है। मैने बच्चे का कुशल क्षेम लिया है और उनकी तबीयत में सुधार निरंतर जारी है। डॉक्टर्स लगातार निगरानी भी कर रहे हैं।

फास्ट ट्रैक कोर्ट में ले जायेंगे केसः डिप्टी सीएम

डिप्टी सीएम ने कहा कि इस वारदात के दोषी लोगों को कानून के मुताबिक कड़ी से कड़ी सजा मिले और इस केस को फास्ट ट्रैक कोर्ट में ले जायेंगे। न्याय सबको मिले और अन्याय किसी के साथ न हो इस अवधारणा पर सरकार कायम है और केस में न्याय होगा और होते दिखेगा भी।

ये है घटना

बता दें कि सोमवार की सुबह देवरिया के फतेहपुर गांव में जमीनी विवाद के चलते दो पक्षों में खूनी संघर्ष हो गया था। इस संघर्ष में मासूं अनमोल के पिता सत्यप्रकाश दुबे सहित पूरे परिवार की हत्या की दी थी। वहीं, पुलिस ने उसे मरणासन्न हालत में बीआरडी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया था। 

संबंधित खबरें