EXPRESSWAY और NATIONAL HIGHWAY पर सफर हुआ महंगा, आधी रात से बढ़ जाएंगी टोल की दरें
आज रात 12 बजे से उत्तर प्रदेश की सड़कों पर सफर करना महंगा हो जाएगा. क्योंकि नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने 31 मार्च रात 12 बजे से टोल टैक्स के रेट बढ़ा दिए हैं यानी अब आपको अपने जेब कुछ ज्यादा ढीली करनी होगी.
NHAI ने बढ़ाए रेट
आपको बता दें, राष्ट्रीय राजमार्ग और एक्सप्रेस वे पर 31 मार्च रात 12 बजे के बाद से बढ़ा हुआ शुल्क लिया जाएगा. राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ने पूरे देश में टोल टैक्स में 7 फीसदी तक की बढ़ोतरी की है. जिसके मुताबिक, सड़क पर गाड़ी चलाना और महंगा होने वाला है. इससे पहले 2022 में टोल टैक्स 10 से 15 फीसदी के बीच बढ़ाया गया था.
दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे पर लगेगा इतना टोल टैक्स
दिल्ली के सराय काले खां से शुरू होकर मेरठ तक जाने वाले इस एक्सप्रेस वे पर करीब 10 फीसदी टोल टैक्स बढ़ा दिया गया है. जनता को अब 160 रुपये टोल टैक्स अदा करना होगा जोकि अब तक 155 रुपये हुआ करता था. इसके अलावा कमर्शियल चार पहिया वाहनों को अब 260 रुपये देने होंगे जहां पहले वो 245 रुपये अदा करते थे. वहीं 6 टायर ट्रक और बसों को 545 रुपये टैक्स भरना होगा.
ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे टोल टैक्स का नया रेट
ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे पर कुल 12 टोल प्लाजा पड़ते हैं. इसके अलावा 7 इंटरचेंज हैं. यहां कार चालक को 12 पैसे, बस और ट्रक को 42 पैसे प्रति किलोमीटर टोल भरना होगा. 83 किलोमीटर के इस एक्सप्रेस-वे पर किलोमीटर के हिसाब के टोल का रेट रखा गया है.
हाईवे के टोल टैक्स में भी बढ़ोतरी
दिल्ली-लखनऊ हाईवे(NH-9) पर टोल टैक्स में 10 से 45 रुपये तक की बढ़ोतरी होगी. इसके अलावा आगरा-मथुरा-दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग पर 5 फीसदी महंगा हुआ टोल टैक्स. आगरा-दिल्ली हाईवे पर भारी वाहनों को 25 रुपये ज्यादा देने होंगे. इसके अलावा गाजियाबाद-बुलंदशहर-अलीगढ़ हाईवे पर लोगों को 10 फीसदी ज्यादा टोल देना होगा.